Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम ने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है. अब पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी.

आज इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन नहीं बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज के द्वारा पाकिस्तान के सामने खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों की खूब कुटाई की और तूफानी अंदाज में 175 रन बनाए.

सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तान A के खिलाफ खेली थी 175 रनों की तूफानी पारी

Sam Billings

साल 2016 में पाकिस्तान A, इंग्लैंड लायंस और श्रीलंका A के बीच में एक ट्राई सीरीज खेली गई थी. इसी ट्राई सीरीज के दौरान खेले गए एक वनडे मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए पाकिस्तान A के खिलाफ 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी इस 175 रनों की तूफानी पारी में सैम बिल्लिंग्स ने 125 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

Pakistan

सैम बिलिंग्स की पारी के बदौलत इंग्लैंड लायंस ने जीता था मुकाबला

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने अपनी 175 रनों की पारी पाकिस्तान A के टीम में मौजूद हसन अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज और बिलावल भट्टी के सामने खेली थी. सैम बिलिंग्स की इस पारी के बदौलत ही इंग्लैंड की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान A की टीम 268 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई और इस तरह से इंग्लैंड लायंस की टीम ने मुकाबला 56 रनों से अपने नाम किया.

ट्राई सीरीज की भी विनर बनी थी इंग्लैंड लायंस की टीम

साल 2016 में हुई इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड लायंस और श्रीलंका A के बीच में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड लायंस की टीम ने बेन डुकेट (Ben Duckett) के शतकीय पारी के बदौलत फाइनल में 425 रन बना लिए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका A की टीम अपने निर्धारित ओवर में 285 रन ही बना पाई और इस तरह से इंग्लैंड लायंस ने फाइनल मुकाबला 140 रनों से अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: आखिरकार टीम इंडिया को मिला दूसरा जसप्रीत बुमराह, विजय हज़ारे में 155+ की रफ्तार से उखाड़ रहा बल्लेबाजों के डंडे