Perth Test

Perth Test: भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ (Perth Test) में खेलना है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। जिसके लिए टीम वहां लगातार प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन सीरीज से पहले मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान सीरीज की शुरुआत से पहले इस दिग्गज के मुंह पर गेंद लग गई जिस कारण उसे काफी चोटें आई है। चोटिल होने के कारण वह अब मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

बाल-बाल बची इस दिग्गज की जान!

Perth Test

Advertisment
Advertisment

भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है। जिसकी तैयारियों में दोनों ही टीमें जुटी हुई हैं। लेकिन पर्थ टेस्ट (Perth Test) से पहले मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसने सबको दहला दिया है। बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर टोनी डिनोब्रेका को सीधी ड्राइव गेंद के कारण उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई है।

बता दें  कि बल्लेबाज ने सीधा ड्राइव शॉट खेला जोकि अंपायर के सीधे चेहरे पर जाकर लगा, जिसके बाद मैदान पर ही तुरंत अंपायर का इलाज शुरु कर दिया गया है। इसी कारण प्रैक्टिस को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। हालांकि इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

अंपायर एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर डाला अपडेट

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन सबअर्बन टर्फ क्रिकेट अम्पायर एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अंपायर के बारे में अपडेट देते हुए लिखा कि, ‘अस्पताल में रात बिताने वाले टोनी भाग्यशाली थे कि उनकी कोई हड्डी नहीं टूटी, हालांकि डॉक्टर उन्हें निगरानी में रख रहे हैं क्योंकि सर्जरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हम टोनी को इस भयानक घटना से जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अंपायरिंग टीम आपके साथ है दोस्त। टोनी आराम करें।

  यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई घोषित, RCB के 4 तो CSK-मुंबई इंडियंस और KKR के 1-1 खिलाड़ियों को मिला मौका

Advertisment
Advertisment