A big accident happened with Mohammed Shami, he got injured for the second time, now he can hardly play cricket.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को घुटने में चोट लगी थी। जिसके चलते वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद से शमी चोट के चलते बाहर चल रहें हैं। मोहम्मद शमी अभी हाल ही में खेले गए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे।

शमी अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहें हैं। शमी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है और उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप 2023 में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्होंने अपने घुटने का ऑपरेशन हाल ही में कराया था।

Mohammed Shami हुए वापस चोटिल!

मोहम्मद शमी के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, दूसरी बार हुए चोटिल, अब शायद ही खेल पाएं क्रिकेट 1

बता दें कि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) नेशनल क्रिकेट अकादमी में ऑपरेशन के बाद रिहैब कर रहें हैं। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी रिहैब के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, शमी कई महीनों के लिए बाहर हो सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शमी के घुटने में चोट आ गई है और उनके पैर में सुजन हो गई है। जिसके चलते अब शमी की वापसी मुश्किल में नजर आ रही है। हालांकि, बीसीसीआई मोहम्मद शमी के चोट को लेकर काफी सतर्क है और मेडिकल टीम शमी के चोट की बहुत ही करीब से इलाज कर रही है।

न्यूजीलैंड सीरीज में होनी थी वापसी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की काफी समय बाद टीम इंडिया में न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी होने जा रही थी। लेकिन शमी को अब दोबारा से चोट लग गई है। जिसके चलते अब शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

जबकि इसके अलावा शमी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी अब चोट के चलते बाहर हो सकते हैं। शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल मुकाबले में खेले थे। जबकि चोट के चलते शमी ने आईपीएल 2024 में भी एक भी मुकाबला नहीं खेला था।

मोहम्मद शमी का है शानदार करियर

मोहम्मद शमी का करियर बेहद ही शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 64 टेस्ट मैचों में 27 की औसत से 229 विकेट झटके हैं। शमी ने इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 101 मैचों में 195 विकेट चटकाए हैं। वहीं, शमी ने 23 टी20 मैचों में 24 विकेट झटके हैं।

Also Read: अजिंक्य रहाणे की अचानक चमकी किस्मत, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिलेगा विदाई टेस्ट, एक बार फिर पहनेंगे भारत की जर्सी