Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है. पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट के पिछले सीजन में भी मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका नहीं मिल रहा है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो वो रेड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे लेकिन वो मात्र कुछ रनों से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से रह गए थे. अगर आप भी पृथ्वी शॉ के उस पारी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
पृथ्वी शॉ ने रणजी में मुंबई के लिए खेली थी 379 रनों की पारी
मुंबई (Mumbai) के घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीजन में असम के खिलाफ खेलते हुए 379 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 49 चौके और 4 छक्कों की मदद से असम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी इस पारी में रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए भी 98.96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पृथ्वी शॉ की इसी पारी को देखकर कुछ क्रिकेट समर्थकों का मानना था कि पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे.
इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए थे 400 रन
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 400 रनों का आंकड़ा छुआ था. इस पारी में ब्रायन लारा ने 582 गेंदों का सामना करते हुए 43 चौके और 4 छक्कों की मदद से इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. ब्रायन लारा (Brian Lara) के यह 400 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में आज भी इंडिविजुअल तौर पर सबसे बड़ा स्कोर है और अब तक कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेटर इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर पाया है.
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के समय पृथ्वी शॉ की हुई थी ब्रायन लारा से तुलना
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर साल 2018 में ही डेब्यू कर लिया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए पृथ्वी शॉ ने शतकीय पारी खेली थी.
जिस कारण से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उस समय कई भारतीय समेत विदेशी पूर्व खिलाड़ी उनकी तुलना ब्रायन लारा (Brian Lara) से करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंटरनेशनल लेवल पर 6 साल पहले डेब्यू करने से लेकर अब तक पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में केवल 5 मुकाबलो में खेलने का मौका मिला है.