Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों चोटिल चल रहे हैं। जिस कारण फिलहाल वह रेस्ट मोड में है। फैंस उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब यह इंतजार और लंबा होने वाला है क्योंकि अब पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
जिसमें ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने अभी और समय लगेगा जिस कारण वह आगामी 10 मैचों से बाहर हो सकते हैं। अगर पंत (Rishabh Pant) इस बाहर होते हैं तो उनकी जगह ये खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं।
Rishabh Pant को लेकर अपडेट आई सामने
भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। उनकी फिटनेस अभी भी सवाल के घेरे में है। वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। अब रिपोर्ट आ रही है कि पंत को पूरी तरह ठीक होने होने में अभी और समय लगेगा।
बीसीसीआई के हवाले से मिली जानकारी में बताया गया कि पंत के पैर की सूजन अभी कम नहीं हुई है। साथ ही अभी उनके वाकिंग बूट्स के भी निकलने में थोड़ा वक्त है। जिस कारण कारण वह कई सीरीज से बाहर हो सकते हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि सौ प्रतिशत ठीक न होने के कारण उनका सेलेक्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ होना मुमकिन नहीं है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हुए थे चोटिल
बता दें कुछ दिनों पहले भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी। जहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने उस सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों को खूब धूल चटाई थी। लेकिन सीरीज के चौथे मैच के दौरान पंत चोटिल हो गए थे। उनके पैर में गंभीर चोटिल आई थी, जिस कारण उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।
चोटिल होने के बाद वह तुरंत मैदान छोड़कर पवेलियन वापस लौट गए। जिसके बाद वह पांचवे मैच से बाहर हो गए थे। पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। पंत को उसके बाद से अभी तक खेलने के लिए हरी छंडी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: गजब के खूंखार निकले ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक, ये तो Abhishek Sharma भी ना कर पाएं
आगामी इन 10 मैच से भी बाहर हो सकते हैं पंत
अब पंत को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है, कुछ सूत्रों का कहना है कि ऋषभ पंत अभी भी आने वाले 10 मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह पूरी तरह से ठीक नहीं है। अर्थात वह वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
एशिया कप के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसमें पंत का खेल पाना मुश्किल है। वहीं भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैच खेलने है, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल है। इसमें पंत का सेलेक्शन के उपलब्ध होना मुश्किल है।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
अब सवाल यह है कि अगर पंत की टीम में वापसी नहीं होती है तो वह खिलाड़ी कौन होगा जिस बोर्ड पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाएगी। तो अब इसका भी जवाब मिल गया है।
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बीसीसीआई पंत की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी करवा सकती है। ईशान लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
FAQs
ऋषभ पंत आखिरी बार कब खेलते नजर आए थे?
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ कितने रन बनाए थे?