इस समय पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर टिकी हुई है, क्योंकि यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए अहम है। इस सीरीज में भारतीय टीम एक नए कप्तान के साथ अपना एक नया सफर शुरू करने जा रही है।
हालांकि इससे पहले ही एक क्रिकेट बोर्ड ने काफी बड़ा दाव खेला है। उसने 3 साल से बैन चल रहे खिलाड़ी की टीम में वापसी करने की सारी तैयारी कर ली है। तो आइए जानते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है और क्या है पूरा माजरा।
इस खिलाड़ी की होने जा रही है टीम में वापसी
दरअसल, जिस खिलाड़ी की टीम में वापसी होने जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि 39 साल के ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) हैं। मालूम हो कि ब्रेंडन टेलर लास्ट 3 सालों से बैन की वजह से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। मगर अब उनकी फिर से वापसी होने जा रही है। वह 2027 वर्ल्ड कप में टीम के लिए एक अहम रोल निभाते दिखाई देने वाले हैं।
ये है सारा माजरा
बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर इस समय आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के चलते साढ़े तीन साल का बैन झेल रहे हैं। उनका यह बैन जुलाई में समाप्त होने जा रहा है और इसके बाद वह एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
ब्रेंडन टेलर ने पहले कोचिंग में जाने के बारे में सोचा था। मगर जिम्बाब्वे क्रिकेट के मेनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर मकोनी ने उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के उद्देश्य से एक बार फिर क्रिकेट खेलना शुरू करने के लिए मना लिया है और अब वह अगस्त के महीने में मैदान पर दिखाई देने वाले हैं। वह 25 जुलाई से फिर से खेलने के लिए एलिजेबल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सिराज नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टीम में शामिल हुआ ये दमदार बॉलर
ब्रेंडन टेलर ने कही ये बात
39 साल के ब्रेंडन टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि वह अभी भी खेलना चाहते हैं और उन्हें विश्वास है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से लगता है कि वह कर लेंगे।
टेलर ने बताया कि गिवमोर ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है। उन्होंने बताया कि गिवमोर ने फिलहाल कोचिंग की भूमिका को बंद कर दिया और उनसे 2027 विश्व कप तक खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करने को कहा है। इस बार टेलर का कहना है कि वह तब तक 41 साल के हो जाएंगे। लेकिन संयम के साथ वह अपना सबसे सच्चा रूप जी रहे हैं और अच्छा करेंगे।
जिम्बाब्वे में ही होगा इस बार का वर्ल्ड कप
ज्ञात हो कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने जा रहा है। ऐसे में जिम्बाब्वे की टीम पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और यही कारण है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के एमडी अपने सबसे सफल बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर को एक बार फिर खेलते देखना चाहते हैं। मालूम हो कि टेलर जिम्बाब्वे के लिए कई टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। 2015 वर्ल्ड कप में वह चौथे टॉप रन गेटर रहे थे। उन्होंने 6 मैचों में 433 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा है ब्रेंडन टेलर का क्रिकेट करियर
39 साल के ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए कुल 284 मैचों की 316 पारियों में 9938 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 34.15 और स्ट्राइक रेट 72.81 का रहा है। उनके बल्ले से 17 शतक के साथ ही साथ 57 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 171 है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ बारिश से रद्द, तो ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा, इस टीम को थमा दी जाएगी ट्रॉफी