Posted inक्रिकेट न्यूज़

MI vs KKR मैच में हुआ बड़ा कांड, OPPS MOMENT का शिकार हुईं सुहाना खान, कैमरे पर सब दिखा बैठीं शाहरुख़ की लाडली

MI vs KKR

क्रिकेट मैच के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स कैप्चर हो जाते हैं जो खूब वायरल होते है, और जब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग चल रही हो तो ऐसा होना बेहद आम हो जाता है. वहीं इस आईपीएल सीजन बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे देख आप भी सोचने लगेंगे कैमरामैन ने ये क्या कर दिया.

मुंबई और कोलकाता के मैच के दौरान सुहाना खान पर कैमरा ऐसे मोमेंट पर घुमा की सुहाना का Opps मोमेंट हो गया. टाइमिंग इतनी गलत थी कि बीच कैमरा पर ही सब दिख गया.

कैमरे पर सब दिखा बैठी सुहाना

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी के साथ ऐसा होगा ये किसी ने नहीं सोचा होगा. दरअसल मुंबई और कोलकाता के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में कोलकाता को सपोर्ट करने के लिए किंग खान की बेटी सुहाना भी स्टेडियम में आईं थी.

इस दौरान जब सुहाना नीचे झुकी तभी कैमरा उनपर चल गया और इस दौरान का opps मोमेंट स्क्रीन पर आ गया. जब सुहाना नीचे झुकी तो कैमरा पर कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो नहीं होना था. वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. लोग सुहाना के इस opps मोमेंट को खूब शेयर कर रहे हैं.

कैसा रहा मैच का हाल?

ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी निराशा से भरा रहा. टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों पर अपने सारे विकेट गवा दिए. वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने आई मुंबई को टीम ने इस मुकाबले को महज़ 12.5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

अश्वनी कुमार ने लिए 4 विकेट

मुंबई ने दो विकेट गंवाकर 121 रन बना दिए और मुकाबले को पक्ष में करते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मुंबई के अश्वनी कुमार ने 4 विकेट चटका कर खूब नाम बनाया. उनकी गेंदबाजी ने सभी को हैरान कर के रख दिया. इस युवा खिलाड़ी ने कोलकाता के टीम की कमर पहले ही तोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें : बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, IPL 2025 में नहीं खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को भी मिल गई जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!