IND vs SL: भारत ने हाल ही में श्रीलंका दौरा किया था और इस बीच दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली गई. टी-20 श्रृंखला में भारत ने जीत दर्ज की लेकिन वनडे में श्रीलंका को जीत मिली.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद ही अब उनका एक खिलाड़ी फिक्सिंग के आरोपों में घिरा हुआ पाया गया है. ऐसे में अब उनके खिलाड़ी पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
ये बड़ा फैसला ले सकती है.
फिक्सिंग के आरोप में घिरा श्रीलंका का स्पिनर
दरअसल, श्रीलंका के युवा स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) को ICC ने फिक्सिंग में संलिप्त होने का आरोप लगाया है और इसकी अच्छी तरह से जाँच की जायेगी. अब इस पूरे मामले की जाँच ICC की एंटी करप्शन यूनिट देख रही है और खिलाड़ी से इस पर जल्द ही जवाब माँगा गया है.
उनके ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें करप्शन को लेकर सही समय पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगा है. इससे ये शक जाता है कि वे भी इस फिक्सिंग में शामिल हैं और अगर ये आरोप सही साबित हुए तो प्रवीण के लिए ये बहुत ही मुश्किल होने वाला है.
Praveen Jayawickrama पर लगे गंभीर आरोप

बता दें कि जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) के ऊपर बहुत सारे आरोप लगे हैं. उनके ऊपर लंका प्रीमियर लीग 2021 के दौरान भी फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. ICC के मुताबिक प्रवीण ने उचित समय पर जानकारी नहीं दी और उन्होंने उन संदेशों को भी मिटाने की कोशिश की, जो उन्हें फिक्सिंग के लिए भेजे गए थे.
इस पूरे मामले पर ICC ने कहा है कि प्रवीण ने उन मैसेज को डिलीट कर दिया, जिसमें उनसे मैच की जानकारी देने के लिए कहा गया था. उनके ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, उस पर जयविक्रमा को 6 अगस्त से 14 दिन का समय दिया गया है. इस बीच उन्हें अपने जवाबदेही देनी होगी.
Praveen Jayawickrama का क्रिकेट करियर
अगर इस खिलाड़ी की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया हुआ है और सभी फॉर्मेट में मुकाबले खेले हैं. जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) ने अब तक कुल 5 टेस्ट मैचों में 25 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा 5 मैचों में उनके नाम पर 5 विकेट दर्ज हैं.
बांयें हाथ के स्पिनर ने अब तक कुल 5 टी-20 मैचों खेले हैं और उसमें दो विकेट हासिल किये हैं. अगर उनके ओवरऑल टी-20 करियर पर नजर डालें तो वो भी काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 36 मैचों में 6 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 29 विकेट अपने नाम किये हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चुराया भारत का होनहार क्रिकेटर, 19 साल का स्पिन गेंदबाज कंगारू टीम में हुआ शामिल