Cancer: एशिया की सभी टीमें एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। 9 सितबंंर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक सभी टीमों का ऐलान नहींं हुआ है। हालांकि कुछ दिनो में शेष टीमों का भी ऐलान हो जाएगा। लेकिन उससे पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद दुखी कर देने वाली खबर आ रही है।
इस खबर को सुनने के बाद पुरा क्रिकेट जगत शोकमय है। दरअलस टीम को विश्व कप जिताने वाले क्रिकेटर को कैंसर (Cancer) हो गया है। उन्होंने इस बीमारी से ठीक होने के लिए हाल ही में सर्जरी कराई है। इसके बाद पूरा क्रिकेट जगत उनके लिए करने में जुटा हुआ है।
क्रिकेटर को हुआ Cancer
यहां पर हम दिग्गज कि बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) हैं। उन्होंन इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें स्किन कैंसर (Cancer) है। हाल ही में उन्होंने इसकी सर्जरी भी कराई है। उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पहली बार साल 2006 में पता चला था।
उसके बाद से वह लगातार इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने इससे ठीक होने के लिए की ऑपरेशन कराए हैं। माइकल का कहना है कि हर बार उन्हें अपनी स्किन में से कुछ हटवाना पड़ता है। उन्होंने अब तक में लगभग 20 सर्जरी करवाई है। उनके शरीर से हर बार एक नई जगह से कैंसर को हटाया जाता है।
फैंस को दिया संदेश
माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने अपनी इस बीमारी के जरीए अपने फैंस को जागरुक किया। उन्होने अपने फैंस को सभी बीमारियों से सचेत रहने के लिए कहा साथ ही कहा कि वह समय-समय पर अपना रूटीन चेकअप कराते रहे। ताकि अगर आपके शरीर में कोई भी परिवर्तन हो रहा हो तो आपको पता हो।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, “स्किन कैंसर सच है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया। अपनी स्किन की जांच जरूर करवाएं, ये एक फ्रेंडली रिमाइंडर है। रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसके लिए नियमित जांच करना जरूरी है। शुक्र है कि इस बीमारी के बारे में मुझे जल्दी पता चल गया।”
Former Australian cricket captain and World Cup winner #MichaelClarke has revealed that he recently underwent surgery to treat #skincancer.
Clarke, who has been battling the condition since 2006, shared a photo following the procedure, using the moment to raise awareness about… pic.twitter.com/Al2WK5KxY4
— News9 (@News9Tweets) August 28, 2025
Michael Clarke का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बहुत से महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है। उन्होंने अपने करियर में 115 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8643 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने वनडे में 245 मैच में खेले हैं जिनमें उनके नाम 7981 रन हैं। वहीं माइकल ने 34 टी20 मैच खेले खेले हैं जिनमें 488 रन बनाए हैं।
FAQs
माइकल क्लार्क ने अपने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
माइकल क्लार्क को अपने कैंसर के बारे में कब पता चला?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, एशिया कप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी बाहर