PCB: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से फजीहत झेलने के बाद, न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज हारने के बाद और अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बाद PCB को खेल जगत से एक और बड़ा झटका लगा है. जिसके अनुसार अब पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बांग्लादेश की टीम ने भी पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि PCB के मुँह पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक करारा तमाचा जड़ा है.
बांग्लादेश ने खेलने से किया इंकार
बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन बांग्लादेश ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है कि वो पाकिस्तान के साथ ODI मुक़ाबला खेलेगी. दरअसल बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान दौरे पर तीन ODI मुक़ाबले और तीन T20I मुक़ाबले खेलने थे. लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ T20I मुक़ाबले खेलने का फैसला लिया है.
दरअसल बांग्लादेश की टीम का फोकस आने वाले एशिया कप और 2026 T20 विश्वकप पर है. ऐसे में बांग्लादेश की बोर्ड ने ये फैसला लिया है की वो ज़्यादा से ज़्यादा T20I मुक़ाबले ही खेलेगी. जिससे टीम को मज़बूती मिलेगी.
एशिया कप पर फोकस
बता दें बांग्लादेश को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत मई में पाकिस्तान का दौरा करना था. इसी दौरे पर तीन ODI और तीन T20 मुक़ाबले खेले जाने थे. लेकिन इस दौरे से ठीक पहले ही दोनों बार्ड ने ये साथ मिलकर फैसला लिया की आने वाले दौरे पर ODI मुक़ाबलों की जगह सिर्फ T20I मुक़ाबले खेले जाये. इस से दिनों टीमों का फोकस आने वाले एशिया कप और T20 विश्वकप की तरफ है.
बता दें इस बार एशिया कप की होस्टिंग भारत के पास है लेकिन पाकिस्तान के भारत दौरे को लेकर शंका बनी हुई है. इस वजह से मैच दुबई या श्रीलंका में भी हो सकते है. वहीं T20 विश्वकप साल 2026 भारत और श्रीलंका में खेला आएगा. लगभग सभी टीमें इन मुकाबलों के लिए खुद को तैयार कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: मैच के बाद खलील अहमद से भिड़े कोहली, दिखाई उंगली, मारा धक्का