Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे-जैसे अपने खुमार पर चढ़ रही है वैसे-वैसे इसे लेकर नई-नई खबरें आ रही हैं। बता दें टूर्नामेंट को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है।
जिसमें कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर टूर्नामेंट से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बाहर कर सकते हैं। उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Champions Trophy की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं शमी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज हो चुका है और 20 फरवरी को भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलेगा। लेकिन उससे पहले रिपोर्ट आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohirt Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले की प्लेइंग में मौका नहीं देंगे। बल्कि उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग में मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका?
बता दे की टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा दो तेज गेंदबाद और शामिल किए गए हैं, जो कि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा है। भले ही शमी अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रोफ़ी में उनकी फिटनेस पर विशेष ध्यान रहेगा साथ ही जब से शमी ने वापसी की है वह कुछ खास फॉर्म में नही हैं।
जिस कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में मौका दिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने हाल ही में खेले गए सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
IND vs BAN के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, बुमराह, जायसवाल…..