Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच एक महत्पूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला साबित होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह ग्रुप बी की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम होगी।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबर है कि 2 मार्च को होने वाले भारत न्यूजीलैंड मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर यह फैसला कर सकते हैं।
IND vs NZ मैच से बाहर हो सकते हैं Shubman Gill
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलना है। इस मैच से पहले खबर आ रही है कि टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले मैच में आराम दिया जा सकता है।
दरअसल गिल लगातार खेल रहे हैं जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें आराम देना चाहेगी। वह टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में खेलते नजर आए थे। साथ ही वह काफी शानदार फॉर्म में हैं। मैनेजमेंट उन्हें आगे महत्वपूर्ण मैच के लिए उपयोग करना चाहेगी।
पंत की होगी प्लेइंग 11 में होगी एंट्री
बता दें अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेइंग इलेवन से बाहर जाते हैं तो उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एंट्री मिल सकती है। बता दें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी मौका देना चाहेंगे अब वह पूरी तरह से फिट हैं।
इसके साथ ही कप्तान रोहित के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। मैनेजमेंट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अगले मैच में आराम दे सकती है वहीं उनकी जगह प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो गुस्से में इस कमजोर टीम से खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ, ठोक दिए 128 रन