A big update has come out regarding Brisbane Test, these 2 players among Rohit-Rahul-Yashasvi will open

India vs Australia Brisbane Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया अभी एक-एक से बराबरी पर है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा, जोकि ब्रिस्बेन में होने वाला है। इस मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

इस अपडेट में बताया गया है कि ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल में से किसको मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा।

Brisbane Test की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ी खबर आई सामने

kl rahul and yashasvi jaiswal

ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) टेस्ट को लेकर आई खबर के अनुसार इस मैच में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ही संभालते दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल ही होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा छठे नंबर पर ही खेलते दिखाई देंगे।

छठे नंबर पर ही खेलते दिखाई से सकते हैं रोहित शर्मा

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बीते 12 टेस्ट पारियों में केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा छू सके हैं। इसके अलावा हर बार वह काफी कम रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 रन बनाए हैं। इस वजह से मैनेजमेन्ट उन्हें नंबर 6 पर ही खिलाना चाहती हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि राहुल ने ओपनिंग करते हुए अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दोनों पारियों में क्रमश: 26 और 77 रन बनाए थे। सेकंड इनिंग में उनकी पारी की बदौलत भारत को जीत में काफी मदद मिली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में राहुल के बल्ले से 37 और 7 रन निकले थे, जोकि रोहित से काफी अधिक हैं। ऐसे में उन्हें ही ओपन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 2 अहम भारतीय खिलाड़ी चोटिल, दोनों का ब्रिस्बेन टेस्ट खेलना लगभग नामुमकिन