टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जा रहा है। कई पूर्व दिग्गज गेंदबाजों ने भी कहा है कि, जसप्रीत बुमराह की गेदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। जसप्रीत बुमराह को उनकी खतरनाक यॉर्कर के लिए जाना जाता है और इन्होंने कई मर्तबा अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंकाया है।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, घरेलू स्तर पर खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में एक ऐसा गेंदबाज हिस्सा ले रहा है जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कैलिबर का है। कहा जा रहा है कि, आगामी समय में इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah के कैलिबर का है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति में असीम नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी एक गेंदबाज ऐसा आ गया है जो इन्हीं की तरह शानदार गेंदबाजी कर रहा है। जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट मानें जाने वाले तेज गेंदबाज रवि तेजा हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और इस साल इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं रवि तेजा
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैदराबाद की टीम के लिए खेलने वाले रवि तेजा पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं। इन्होंने इस साल भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखा है और कई मैचों में टीम के लिए मैच जिताऊ गेंदबाजी की है। इस सत्र खेलते हुए इन्होंने 7 मैचों की पारियों में 16.07 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट रहा है।
बेहद ही शानदार है जसप्रीत बुमराह का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 42 ओडीआई मैचों में 189 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 89 मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं और टी20 में इन्होंने 70 मैचों की 89 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अब जय शाह की गद्दी पर बैठेगा एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाला दिग्गज, BCCI सचिव की रेस में चल रहा सबसे आगे