IPL 2025 का आग़ाज़ धुरंधर तरीके से हुआ है. इस आईपीएल के मुकाबले में कई टीमें जम कर रन बरसा रहीं है तो कई टीमें गेंदबाजी से चमक रही हैं. वहीं इस आईपीएल सीजन लखनऊ की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. दरअसल उनके कई अहम गेंदबाज चोट के कारण बाहर है ऐसे में टीम को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लेकिन अब लखनऊ की टीम के लिए एक बड़ी खुशी की खबर सामने आई है. लखनऊ की टीम के सबसे धांसू गेंदबाज अब टीम में वापसी करने जा रहे हैं. लखनऊ की टीम को इस खिलाड़ी से खूब उम्मीदें है.
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
🚨 GOOD NEWS FOR LUCKNOW 🚨
– Justin Langer is hopeful that Mayank Yadav will be fit soon, he is bowling 90% to 95% now. pic.twitter.com/NDzjRdhORC
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
खबरों की माने तो लखनऊ की टीम में एक ऐसे गेंदबाज की वापसी होने जा रही है जो 160kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. हम बात कर रहे हैं मयंक यादव की. खबरों की माने तो मयंक यादव जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. मयंक टीम में वापसी के लिए फिट हो गए हैं. हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात को कन्फर्म किया कि मयंक 90 से 95 परसेंट तक गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही बताया कि वो आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के लिए बहुत नजदीक आ चुके हैं.
मयंक होंगे टीम में शामिल
लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ बहुत नजदीक से मुकाबला जीता. ऐसे मौके पर लखनऊ के फैंस ने अपने स्टार गेंदबाज को खूब याद किया. लखनऊ के फैंस ने मयंक यादव को इस मुकाबले में याद किया. लेकिन अब फैंस के लिए राहत की खबर आ गई है. वो जल्द ही अपने स्टार गेंदबाज को 160kmph की स्पीड से गेंद फेंकते हुए देखेंगे.
ऐसे आए थे सुर्खियों में
मयंक यादव की बात करे तो मयंक ने पिछले सीजन लखनऊ के लिए 4 मुकाबले खेले थे. इन चार मुकाबलों में उन्होंने 6.98 की इकॉनमी से गेंदबाजी कराते हुए 7 विकेट चटकाए थे? मयंक सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने 150kmph से ज्यादे की स्पीड से गेंद फेंकी थी. वहीं मयंक इंजरी के कारण वो बाहर थे लेकिन अब वापसी की उम्मीद जाग गई है. उम्मीद ये कि जा रही है कि उनके आने से लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम फिक्स, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी जिम्मेदारी