T20I Match Highest Total Record: टी20 क्रिकेट के आने के बाद से काफी कुछ बदल गया है। अब हर फॉर्मेट में बल्लेबाजों पर इसका असर दिखता है और पहले की तुलना में स्ट्राइक रेट में भी काफी इजाफा हुआ है। टी20 में अब तक कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड बन और टूट चुके हैं।
हालांकि, कुछ रिकॉर्ड (Record) ऐसे हैं, जिनका टूटना असंभव ही लगता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड साल 2023 में बना, जो अभी तक कायम है और शायद आगे भी रहेगा। यह रिकॉर्ड मेंस और विमेंस टी20 इंटरनेशनल दोनों में शायद ही कभी टूटे।
20 ओवर में 427 रन बनने से बन गया ये जबरदस्त Record
जी हां, 2023 में अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम ने अपने घर पर चिली महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी की। दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड बने। हालांकि, सीरीज का पहला मैच सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने महज 20 ओवर में 427/1 का स्कोर बनाया, जो टी20 इंटरनेशनल में मेंस या विमेंस की तरफ से सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड (Highest Team Total Record In Men Or Women T20I) है।
इतने बड़े स्कोर के जवाब में चिली की टीम 15 ओवर में 63 रन बनाकर ढेर हो गई और उसे 364 रनों के अविश्वसनीय अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
लुसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन की Record पार्टनरशिप से बना रिकॉर्ड स्कोर
अर्जेंटीना की टीम को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाने में उसके ओपनर्स लुसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन के शतकों और इनके बीच 350 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की अहम भूमिका रही थी। ओपनर लुसिया टेलर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की।
लुसिया ने देखते ही देखते 50, 100 और फिर 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और फिर 84 गेंदों में 169 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं, जो महिला टी20 इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर (Highest Individual Score Record In WT20I) है। उनकी पारी में 27 चौके शामिल रहे।
लुसिया टेलर की जोड़ीदार अल्बर्टिना गैलन ने भी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने भी शतक जड़ा। अल्बर्टिना ने 23 चौकों की मदद से 84 गेंदों में 145 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मारिया कास्टिनीरास ने भी नाबाद रहकर 16 गेंदों में 40 रन बनाए।
अर्जेंटीना के Record स्कोर के बावजूद पारी में नहीं लगा एक भी छक्का
टी20 क्रिकेट में बहुत ही कम ऐसा होता है, जब कोई टीम अपनी पारी में एक भी छक्का न लगा पाए। ये तब होता है जब बहुत सारे विकेट गिर जाते हैं या फिर सामने वाली टीम काफी दबाव में खेलती है। हालांकि, अर्जेंटीना ने तो 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, ऐसे में उस पर किसी तरह का दबाव नहीं रहा होगा। फिर भी उसकी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। यह काफी ताज्जुब की बात रही।
फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने 1 ओवर में लुटाए 52 रन
वैसे तो चिली की पूरी टीम के लिए अर्जेंटीना के खिलाफ सीरीज का पहला मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा लेकिन गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज के लिए यह कुछ ज्यादा ही बुरा साबित हुआ। मार्टिनेज ने सिर्फ 1 ओवर में 52 रन लुटा दिए, जो इस फॉर्मेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड भी है। मार्टिनेज ने अपने ओवर में 17 नो बॉल फेंकी।
एक्स्ट्रा के रूप में आए रिकॉर्ड 73 रन
अर्जेंटीना के बल्लेबाजों की धुनाई से चिली के गेंदबाजों का हाल पूरे मैच में बेहाल रहा। शायद अर्जेंटीना का स्कोर 400 पार ना जाता, अगर चिली की टीम ने 73 रन एक्स्ट्रा के रूप में ना दिए होते। चिली की तरफ से 64 नो बॉल, 8 वाइड और 1 बाई का रन आया। इस तरह एक्स्ट्रा रनों की संख्या 73 हो गई है, जो कि अपने आप में किसी भी टीम के लिए एक शर्मानक रिकॉर्ड है।