Abhishek Sharma vs Rohit Sharma: अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरने के बाद सिर्फ और सिर्फ गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए जान लेते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े कैसे हैं। यानी दोनों प्लेयर्स में से कौन ज्यादा डोमिनेटिंग है।
Abhishek Sharma के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

सबसे पहले बात करते हैं 25 साल के अभिषेक शर्मा के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की। तो बता दें कि अभिषेक ने साल 2024 में डेब्यू किया और तब से अब तक उन्होंने 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 33 पारियों में उनके बल्ले से कुल 1199 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने 37.46 की औसत और 190.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस दौरान अभिषेक ने 135 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 112 चौके और 81 छक्के भी जड़ रखे हैं।
Rohit Sharma के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े
हिटमैन रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और उन्होंने इंडिया के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के दौरान ही उन्होंने इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007 का चैंपियन बनने में भी काफी बड़ी भूमिका निभाई।
हिटमैन ने कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 151 पारियों में 4231 रन बना रखे हैं, जो कि उन्होंने 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 121 के नाबाद बेस्ट स्कोर के साथ पांच शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से 383 चौके और 205 छक्के आए हैं, जो कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए हैं कई रोमांचक मैच
Abhishek Sharma vs Rohit Sharma
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय अगर सिर्फ और सिर्फ अभिषेक शर्मा के आंकड़ों की तुलना रोहित शर्मा के शुरुआती आंकड़ों से करें तो अभिषेक आगे नजर आते हैं। लेकिन रोहित ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2007 में करी थी, जब टी20 क्रिकेट शुरू ही हुआ था और इस दौरान खिलाड़ियों को उसकी उतनी आदत नहीं थी और उस समय क्रिकेट काफी स्लो थी, जिस वजह से रोहित ने उतने अधिक रन नहीं बनाए।
साथ ही साथ रोहित ने अपने करियर के शुरुआत में करीब 24 से 25 मैच लोअर ऑर्डर में खेले और इसके चलते भी वह शुरुआत से ही अपना डोमिनेंस नहीं दिखा सके। हालांकि जैसे ही वह ओपनर बने उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यानी इस समय टी20 आंकड़ों में हम अभिषेक को आगे बता सकते हैं। मगर ओवरऑल अभी भी रोहित का इंपैक्ट ज्यादा है।
FAQs
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज कौन है?
यह भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल