A day before the Perth Test, Team India got a 440 volt shock, the legendary fast bowler returned to India injured.

टीम इंडिया (Team India): न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है और पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उब्लब्ध नहीं है।

जिसके चलते टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेंगे। वहीं, अब पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने में महज 1 दिन का समय बचा हुआ है और टीम इंडिया का एक तेज गेंदबाज़ चोट के चलते दौरे से बाहर हो गया है और वापस इंडिया लौट आया है।

Advertisment
Advertisment

Team India का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

पर्थ टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज चोटिल होकर लौटा भारत 1

पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने में अब केवल कुछ घंटो का ही समय बचा हुआ है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के रिज़र्व खिलाड़ी में शामिल तेज गेंदबाज खलील अहमद को अब वापस इंडिया लौटना पड़ा है।

आवेश खान अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें भारत भेजा जा रहा है। खलील अहमद के बाद अब रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में इंडिया के पास अब मुकेश कुमार और नवदीप सैनी हैं।

चोट से भर रहा है करियर

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका दिया गया था। लेकिन अब चोट के चलते बाहर हो गए हैं। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब चोट के चलते खलील अहमद टीम इंडिया से बाहर हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

खलील अहमद को उनके करियर में कई बार चोट लग चुकी है। जिसके चलते इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ कई बार आईपीएल के भी मैचों में उन्हें मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन अब खलील अहमद जल्द ही अपने चोट से उभरना चाहेंगे और टीम इंडिया में वापसी करते हैं।

खलील अहमद का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, 26 वर्षीय तेज गेंदबाज खलील अहमद के इंटरनेशनल करियर की तो खलील का डेब्यू इंडिया के लिए साल 2018 में हुआ था। अबतक खलील अहमद 11 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं। इस दौरान उनके नाम वनडे फॉर्मेट में 15 और टी20 में 16 विकेट हैं। वहीं, आईपीएल में खलील अहमद के नाम 57 मैचों में 74 विकेट हैं।

Also Read: पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई घोषित, RCB के 4 तो CSK-मुंबई इंडियंस और KKR के 1-1 खिलाड़ियों को मिला मौका