Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एक तलाक और 300 करोड़ का झटका! एलिमनी में तीन सौ करोड़ गंवा बैठा स्टार क्रिकेटर

A divorce and a 300 crore rupee shock! The star cricketer lost three hundred crore rupees in alimony.

Cricketer: हर समय एक नया ट्रेंड आता है और लोग उस ट्रेंड में अपने आप को डालने की कोशिश करते हैं। इस समय भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड चल पड़ा है और यह ट्रेंड है शादी के बाद तलाक लेने का।

हाल ही में एक स्टार क्रिकेटर (Cricketer) से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी ने उससे तलाक ले लिया है और इसके बदले उस क्रिकेटर को ऐलिमनि के तौर पर उसे 300 करोड़ रुपये चुकाने पड़े हैं, जो कि आज तक की क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे बड़ा ऐलिमनि सेटलमेंट है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और क्या है सारा मामला।

इस Cricketer को देने पड़े 300 करोड रुपए

Michael Clarke and Kyly Boldy's divorce
Michael Clarke and Kyly Boldy’s divorce

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) और उनकी पत्नी काइली बॉन्डी ने तलाक ले लिया है और इस तलाक में क्लार्क को अपनी पत्नी को ऐलिमनि के तौर पर 300 करोड़ रुपये देने पड़े हैं, जो कि किसी की सोच से भी काफी ज्यादा है। लेकिन बता दें कि दोनों ने हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि साल 2020 में ही तलाक ले लिया था और तब से अलग-अलग रह रहे हैं।

2012 में की थी शादी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और टेलीविजन स्टार काइली बॉन्डी से शादी की थी। इस शादी से दोनों को एक बच्चा भी हुआ। मगर साल 2020 में दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए और इस तरीके से उनका आठ साल का वैवाहिक जीवन समाप्त हो गया।

जानकारी के अनुसार क्लार्क और उनकी सहायक के बीच अफेयर की खबरें के चलते दोनों के रिश्तों में दरार आई और मामला तलाक तक पहुंच गया और कोई मामूली तलाक नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा तलाक।

यह भी पढ़ें: SA20 2026: प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता ख़िताब, जानें अब तक किस टीम ने जीती है कितनी ट्रॉफी

कुछ ऐसा रहा माइकल क्लार्क का करियर

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनके नाम 394 मैचों की 449 पारियों में कुल 17112 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 45.26 की औसत और 65.73 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। उन्होंने 329* के बेस्ट स्कोर के साथ 36 शतक और 86 अर्धशतक जड़े हैं। वह 71 बार नाबाद लौटे हैं वहीं 21 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। उनके बल्ले से 1672 चौके और 102 छक्के भी आए हैं।

FAQs

माइकल क्लार्क की उम्र क्या है?

44 साल

यह भी पढ़ें: India U19 vs Pakistan U19 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!