Posted inक्रिकेट न्यूज़

सहवाग के बाद अब नजफगढ़ से निकला तेज गेंदबाज, घरेलू क्रिकेट के साथ अब IPL में भी मनवाया अपना लोहा

IPL

IPL: आईपीएल (IPL) हमेशा से एक ऐसा मंच रहा है, जहां प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी काबिलियत का नमूना पेश करते हैं। इस मंच ने हमेशा ही युवा को निखरकर सामने आने का मौका दिया है। ऐसा ही कुछ इस आईपीएल सीजन भी हो रहा है जहां अलग-अलग जगह से आए खिलाड़ी जिन्हें कोई जानता भी नहीं था, उन्होंने आईपीएल (IPL) जैसे मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

ऐसे ही एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी कल लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में उभरकर सामने आया है। जोकि भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नजफगढ़ से ही तालुख रखता है।

ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड

Travis Head

हम यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (Prince Yadav) की कर रहे हैं। जिन्हें अपने दूसरे ही मैच में धमाल मचा दिया। बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने ट्रेविस हेड को प्रिंस यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दरअसल ट्रेविस हेड अच्छी फॉर्म में थे, आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वह 28 गेंदों में वह 47 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह लखनऊ के लिए सिरदर्द बने हुए थे। जिसे प्रिंस ने अपनी यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। प्रिंस के इस कारनामे पर कोच जहीर खान भी उनकी तारीफ करते नजर आए।

DPL में भी मचाया था धमाल

बता दें प्रिंस यादव ने इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने गेंदबाजी से धामाल मचाया था। प्रिंस दिल्ली से ताल्लुख रखते हैं। वह दिल्ली प्रीमियर लीग का 2024 का हिस्सा थे, वह DPL में हैट्रिक्ट लेने के बाद काफी चर्चा में आए थे। वह डीपीएल 2024 में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए।

कुछ ऐसा रहा घरेलू करियर

23 वर्षीय प्रिंस यादव (Prince Yadav) ने आईपीएल (IPL) की तरह घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचाया था। उन्होंने अभी तक केवल 18 मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने फर्स्ट क्लास में महज एक विकेट चटकाए हैं वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 में उनके नाम 12 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें:  गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन फाइनल, हार्दिक की वापसी, अर्जुन को भी मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!