INDIA: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. सिडनी के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से चंद घंटो पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सोशल मीडिया पर लीक हो गई है.
जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट के प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते है वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स यह भी है कि टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज काफी औसतन रहे है. उन्होंने पूरे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस एडिशन में महज 32 रन बनाए है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा को टीम मैनेजमेंट सिडनी टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते है.
प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे समय के बाद होगी टीम में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम मैनेजमेंट सिडनी टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में आकाश दीप के चोटिल होने के चलते शामिल करने का फैसला करती है. आकाश दीप की बात करें तो वो सिडनी टेस्ट से पहले बैक की समस्या से ग्रस्त हो गए है. ऐसे में अब प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया (Team India) के लगभग 1 साल के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते है.
केएल राहुल की बैटिंग ऑर्डर में होगा बदलाव
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम मैनेजमेंट एक बार फिर प्लेइंग 11 में ओपनिंग करने का मौका देगी. केएल राहुल की बात करें तो मेलबर्न टेस्ट मैच में राहुल नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आए थे लेकिन अगर रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से ड्राप होते है तो केएल राहुल उनकी जगह पर ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है.
सिडनी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा