आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के रूप में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाज लगातार चौथे मैच में फेल हुई और पूरी टीम फेल हो गई। हैदराबाद ने इस मुकाबले में 152 रन बनाए और इस लक्ष्य को शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने आसानी से अपने नाम कर लिया।
एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में फेल हुई SRH
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले में हैदराबाद की टीम को विपक्षी कप्तान के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया और एक बार फिर से हैदराबाद की बल्लेबाजी चोक कर गई। हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 152 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से इस मुकाबले में नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। वहीं गुजरात की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके और इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
GT ने आसानी से किया रनचेज
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए और इसके जवाब में जब गुजरात की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम को शुरुआती झटके लगे। लेकिन इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच को संभाला और टीम को जीत के करीब ले गए। वाशिंगटन ने इस मुकाबले में खेलते हुए 49 रन बनाए और इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 61 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मुकाबले को 3 विकेटों के नुकसान पर 16.4 ओवरों में 153 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पैट कमिंस की बेवकूफी पड़ी हैदराबाद को भारी
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले में हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने वही गलती की जो ये लगातार पिछले मुकाबलों में करते हुए आए हैं। दरअसल बात यह है कि, कमिंस प्लेइंग 11 में स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को मौका नहीं दे रहे हैं और ये उनकी जगह पर बैटिंग ऑलराउंडर के ऊपर भरोसा जता रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, जब तक ये प्लेइंग 11 में स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को मौका नहीं देंगे तब तक इन्हें इसी प्रकार की हार का सामना करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के खिलाफ धोनी ने खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब खिलाड़ी नहीं बल्कि निभाएंगे ये ख़ास जिम्मेदारी