पंजाब किंग्स के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और ये जब बल्लेबाजी करते हैं तो इन्हें कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी करना पसंद नहीं करता है। ये आज यानि कि, 25 अप्रैल के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं और इस मुकाबले में भी इन्होंने अपनी आक्रमकता का परिचय दिया है।
इस मुकाबले में प्रभसिमरान सिंह (Prabhsimran Singh) ने एक ऐसा शॉट मारा जिसकी वजह से पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम में खलबली मैच गई थी। इनका शॉट इतना तेज था कि, उससे बचने के लिए खिलाड़ियों में भगदड़ मच गई थी कि गेंद उन्हें न लग जाए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Prabhsimran Singh ने मारा आक्रमक शॉट

पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) जब बड़े शॉट्स खेलते हैं तो वो किसी भी फील्डर के लिए पकड़ना बेहद ही मुश्किल होता है। इनके बारे में कमेंटेटर भी यही कहते हैं कि, ये गोली की रफ्तार की तरह शॉट खेलते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी इन्होंने चेतन सकारिया की गेंद में एक सीधा हवाई शॉट मारा और यह शॉट जाकर पंजाब किंग्स के डगआउट में गिरा।
गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि, डगआउट में बैठे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी नेहाल वढेरा के पास हटने का समय बेहद ही कम बचा था और अगर ये हटने में थोड़ी देरी कर देते तो फिर गेंद इन्हें लग जाती और कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 26, 2025
बेहद ही शानदार रही पंजाब किंग्स की शुरुआत
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्या की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरों में 120 रन जोड़े।
इस मुकाबले में प्रियांश आर्या ने 35 गेदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। वहीं प्रभसिमरन सिंह अभी भी 41 गेदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 63 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। प्रभसिमरन सिंह के बारे में कुछ लोग तो कह रहे हैं कि, ये इस पारी में शतक लगाने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Pahalgam हमले के बाद भारत से जंग को उतारू हुआ ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, X पर सरेआम इंडिया को दी गीदड़ भभकी