Abhimanyu Easwaran In IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने उन 350 खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ दिनों पहले ही जारी की थी, जिनमें नीलामी के लिहाज से फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, इस लिस्ट में अभी भी बदलाव जारी है और कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है, जिन पर कोई ना कोई फ्रेंचाइजी आखिरी मौके पर इंटरेस्ट ले रही है।
ऐसा ही एक नाम बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन का है। ईस्वरन को रेड बॉल स्पेशलिस्ट माना जाता है लेकिन उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ कमाल की पारियां खेली। इसी वजह से आखिरी मौके पर उनका नाम IPL की नीलामी लिस्ट में शामिल हो सकता है।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन की लिस्ट में खास वजह से अभिमन्यु ईस्वरन का नाम हो सकता है शामिल

हाल ही में बीसीसीआई ने कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों के बारे में सोमवार की शाम बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों को अवगत कराएगी। इसी में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। फाइनल लिस्ट में चूकने वाले ईस्वरन को लेकर जानकारी मिली है कि उनका नाम एक फ्रेंचाइजी के कहने पर शामिल किया जा रहा है।
IPL 2026 की नीलामी की पहली सूची में नाम, फाइनल लिस्ट से गायब
दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ईस्वरन का आईपीएल 2026 की नीलामी में शामिल होने का मामला शुरुआत से ही काफी दिलचस्प रहा है। जब आईपीएल 2026 की नीलामी के लिए 1390 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मिली थी, तो उसमें ईस्वरन का नाम भी शामिल था। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की सिफारिश पर ईश्वरन को शुरुआती रजिस्टर में शामिल किया गया था।
उस समय उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया था। हालांकि, जब BCCI ने हाल ही में 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की, तो उसमें ईश्वरन का नाम नदारद था। अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार किसी एक फ्रेंचाइज़ी ने ईश्वरन का नाम दोबारा आगे बढ़ाया है। इसके बाद उन्हें लेट एंट्री के तौर पर रजिस्टर में शामिल किया गया है। अगर सोमवार की बैठक में इस पर मुहर लगती है, तो ईश्वरन आधिकारिक रूप से नीलामी पूल का हिस्सा बन जाएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन से खींचा सभी का ध्यान
रेड बॉल क्रिकेट में सालों से अपना जलवा दिखा रहे अभिमन्यु ईस्वरन की व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतनी चर्चा नहीं होती लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपने बल्ले के जौहर से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम किया। ईस्वरन ने पंजाब के खिलाफ हैदराबाद में 66 गेंदों में 196.96 के स्ट्राइक रेट से 130 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसके बाद, उन्होंने इसी वेन्यू पर सर्विसेज के खिलाफ भी 37 गेंदों में 58 रनों की अहम पारी खेली।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बंगाल की कप्तानी करते हुए अभिमन्यु ईस्वरन ने 7 पारियों में 44.33 की औसत से 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का है, जो किसी भी लिहाज से बुरा नहीं कहा जा सकता है। उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है। ईस्वरन ने साबित कर दिया है कि उनके पास टी20 वाला गेम भी है। अब देखना होगा कि अगर ईस्वरन को फाइनल लिस्ट में शामिल किया जाता है तो कौन सी टीम उन पर दांव लगाती है।