Team Owner In Jail Due To Fixing: आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी लगभग दो महीने का समय बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होनी है। वहीं, फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। पूरे सीजन के 18 संभावित वेन्यू के नाम भी सामने आ गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम होम वेन्यू को लेकर अभी भी अंतिम फैसला नहीं ले पाई है।
इस बीच एक बार फिर से लीग क्रिकेट में फिक्सिंग (Fixing) का जिन्न जाग गया है। आईपीएल में भी फिक्सिंग को लेकर काफी बवाल हुआ था और आरआर के साथ-साथ सीएसके को दो साल के लिए बैन किया गया था। वहीं, अब एक अन्य टी20 लीग में शामिल टीम मालिक को फिक्सिंग का दोषी पाया गया है और उसे जेल जाना पड़ा है।
इस लीग में फिक्सिंग (Fixing) के आरोप में टीम के मालिक को हुई जेल

आजकल हर देश में टी20 लीग होती हैं। भारत में आईपीएल के अलावा राज्य स्तर पर कई लीग खेली जाती हैं। ऐसा ही श्रीलंका में भी होता है लेकिन वहां टी20 लीग की एक टीम के मालिक को मैच फिक्सिंग (Fixing) के मामले में निलंबित कारावास की सजा सुनाई गई है। टीम के मालिक नाम तमीम रहमान है। तमीम का जन्म बांग्लादेश में हुआ था लेकिन अब वो एक ब्रिटिश नागरिक हैं। तमीम रहमान ने स्वीकार किया कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी को प्रभावित करने और सट्टेबाजी की व्यवस्था करने की कोशिश की थी।
तमीम रहमान के फिक्सिंग (Fixing) के आरोप स्वीकार करने के बाद, श्रीलंका की कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया गया और चार साल की जेल की सजा सुनाई गई, जिसे पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कोलंबो हाई कोर्ट ने 24 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (80,000 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया है। यह फैसला श्रीलंका में खेलों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 2019 में लागू किए गए एक सख्त कानून के तहत सुनाया गया।
फिक्सिंग (Fixing) के मामले में कैसे आया तमीम रहमान का नाम?
जब भी फिक्सिंग (Fixing) का खुलासा होता है तो कोई न कोई उसमें शामिल व्यक्ति जब तक नाम नहीं बताता, तब तक फंसने की संभावना कम रहती है। तमीम रहमान भी बच सकता था लेकिन उसने जिस खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया था, उसने अधिकारीयों को सूचित कर दिया, जिसके बाद साल 2024 में रहमान को गिरफ्तार किया गया था।
तमीम रहमान को कोलंबो हवाई अड्डे पर दुबई जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश करते समय हिरासत में लिया गया था और जमानत पर रिहा होने से पहले उन्होंने कई सप्ताह हिरासत में बिताए। अदालत के अधिकारी ने बताया कि टीम मैनेजर मुजीब उर रहमान, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं और इस मामले में आरोपी भी हैं, उनके खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
FAQs
किस मूल का खिलाड़ी श्रीलंका की डोमेस्टिक लीग में फिक्सिंग के कारण जेल गया है?
तमीम रहमान को कितने साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई?
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में बेंच ही गर्म करते नजर आएंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लीग मैच से लेकर फाइनल तक नहीं मिलेगा मौका