Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें अफ्रीका टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं

Shubman Gill की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें अफ्रीका टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं

Shubman Gill Injury Update: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में गर्दन में इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद से ही गिल एक्शन से दूर हैं। इंजरी के कारण गिल दूसरा टेस्ट व वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि वह टी20 सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं। अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की इंजरी को लेकर अहम अपडेट सामने आई है, जिससे उनकी रिकवरी के बारे में अहम जानकारी प्रदान की गई है।

बेंगलुरु में इंजरी से रिहैब शुरू करने को Shubman Gill तैयार

Shubman Gill की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें अफ्रीका टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं

शुभमन गिल (Shubman Gill) शुभमन गर्दन में इंजरी के बाद, अपनी चोट के आकलन के लिए मुंबई गए थे। वहीं, अब वो बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब शुरू करने को तैयार है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि गिल 1 दिसंबर से अपना रिहैब शुरू करेंगे। इसके बारे में टीओआई ने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी जानकारी दी थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शरू होनी है। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास रिहैब के लिए 1 सप्ताह का समय है। पता चला है कि 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मुंबई में फिजियोथेरेपी सेशन लिया और फिर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए। वह सोमवार को चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी रिकवरी फिलहाल अच्छी चल रही है। इस दौरान, वह नेट्स से दूर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वह सीओई में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में बल्लेबाजी करेंगे।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एक अधिकारी ने बात करते हुए कहा,

“फिलहाल कोई ख़तरा नहीं है और उन्होंने कई उड़ानें भरी हैं – कोलकाता से गुवाहाटी, गुवाहाटी से मुंबई, मुंबई से चंडीगढ़ और अब चंडीगढ़ से बेंगलुरु – बिना किसी परेशानी के। मौजूदा समय में सारी कोशिशें उन्हें मैदान पर वापस लाने की हैं, लेकिन यह कोई जल्दबाजी नहीं होगी। जैसे ही वह पूरी तरह से फिट हो जाएँगे और कड़ी मेहनत के लिए तैयार महसूस करेंगे, वह टीम में वापस आ जाएंगे। वह सभी फॉर्मेट के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हर कोई चाहता है कि वह पूरी तरह से तैयार रहें।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं

टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए अगले कुछ दिन काफी अहम होने वाले हैं, क्योंकि इन्हीं के आधार पर यह तय किया जाएगा कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलने के लिहाज से फिट हैं या नहीं। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि गिल को लेकर कोई जल्दबाजी की जाए, क्योंकि वो एक अहम खिलाड़ी हैं और साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे व टी20 सीरीज होनी है। वहीं, फिर 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप भी होना है।

ऐसे में अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए नहीं भी फिट होते हैं तो कोई समस्या वाली बात नहीं कही जा सकती है, क्योंकि टीम इंडिया के पास उनकी कमी को पूरा करने के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे ओपनर हैं।

FAQs

शुभमन गिल अपना रिहैबिलिटेशन कब से शुरू करेंगे?
शुभमन गिल अपना रिहैबिलिटेशन 1 दिसंबर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू करेंगे।
शुभमन गिल को गर्दन में इंजरी कब हुई थी?
शुभमन गिल को गर्दन में इंजरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान हुई थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में आई ईशान किशन की आंधी, 50 गेंद पर ठोके 113 रन, जड़े 10 चौके 8 छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!