Shubman Gill: पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। दोनों ही देशों की टीमों ने हाल ही में जब एशिया कप में खेला तो एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और लगातार विवाद चल रहा है।
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से हाथ मिलाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ नजर आया। तो आइए देखते हैं वीडियो और जानते हैं क्या है सारा मामला।
पाकिस्तानी फैन ने मिलाया Shubman Gill से हाथ

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में कप्तानी करते नजर रहे हैं और इसी समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जब वह अब साथी खिलाड़ी के साथ बाहर घूम रहे थे।
तभी एक फैन आया उनसे हाथ मिलाया और उन्होंने भी हाथ मिलाया। लेकिन इसके बाद वह फैन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता नजर आया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।
A Pakistani fan met Shubman Gill in Adelaide and said, “Pakistan Zindabad.” pic.twitter.com/sfoqpeLOi0
— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 22, 2025
दो ग्रुप में बट गए फैंस
पाकिस्तानी फैंस इसे अपनी जीत मान रहे हैं और वह भारतीय कप्तान से हाथ मिलाने व उनके सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की वजह से खुश हैं। लेकिन दूसरी और तमाम इंडियन फैंस और वर्ल्ड क्रिकेट के अन्य फैंस पाकिस्तान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के इस शर्मनाक हरकत का विरोध कर रहे हैं।
पाकिस्तान के फैन को लेकर एक इंडियन ने लिखा, “सिर्फ़ इसी तरह की चीज़ें आप कर सकते हैं. भारतीय क्या कर सकते हैं, यह दिखाया जाता है और उसके बाद पूरा देश रोता है.”
Only these type of things you can do..
What Indians can do is presented and after that your whole country cries.. ☠️
Credits : King Kohli 👑 pic.twitter.com/Ivy6xu4MIC— Sarcasticity (@Sarcasticity007) October 22, 2025
यह भी पढ़ें: किस्मत का दरवाज़ा खुला यशस्वी के लिए, तीसरे वनडे में करेंगे एंट्री, बाहर होगा ये बड़ा नाम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो रहा है बुरा हाल
बताते चलें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हाल बेहाल हो रहा है। इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक के बाद एक दोनों वनडे मैच हार गई है और अब उसे तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को खेलना है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और अगर इंडिया यह मैच भी हार गई तो सीरीज को 3-0 से गंवा देगी। काफी लंबे अरसे बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से कोई सीरीज हारी है और 3-0 से भी एक लंबे समय बाद कोई सीरीज हारेगी।