Pakistan

PAKISTAN: पाकिस्तान क्रिकेटर आय दिन चर्चा में बने रहते हैं कभी अपने खराब प्रदर्शन, कभी अपनी टीम के आपसी विवाद तो कभी अपने विवादित बयान के लिए। लेकिन आज पाकिस्तान के एक गेंदबाज की चर्चा हो रही है लेकिन इसलिए नहीं कि उन्होंने कोई विवादित बयान दिया है बल्कि इस लिए क्योंकि उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। दरअसल पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज की बहन का निधन हो गया है जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए हैं।

इस गेंदबाज की बहन का हुआ निधन

दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की बहन का निधन हो गया है। जिस कारण वह बेहद दुखी हैं। अब्बास ने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी थी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही। अल्लाह उसे जन्नत से नवाजें। कृपया उनके लिए दुआ करिए।”

साउथ अफ्रीका सीरीज में मिला मौका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को अभी हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने उस सीरीज में अफ्रीका टीम के 10 विकेट चटकाए थे। पहले टेस्ट में अब्बास ने फाइफर लेकर अफ्रीका टीम को अपनी क्षमता दिखाई।

मोहम्मद अब्बास का क्रिकेट करियर

अगर मोहम्मद अब्बास के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 34 साल के अब्बास ने अपने करियर में ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 2.50 की औसत से 100 विकेट लिए हैं वहीं अगर वनडे मुकाबले की बात की जाए तो उन्होंने केवल 3 मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने महज एक विकेट ही लिए हैं।

हालांकि मोहम्मद अब्बास ने फर्स्ट क्लास में बहुत से मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 188 मुकाबलों में 755 विकेट लिए हैं। इसके बाद उन्होंने लिस्ट एक में 63 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने विपक्षी टीम के 84 विकेट लिए हैं वहीं टी20 में 38 मैच में 32 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज में इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन, तो इसे बाहर कर संजू को मिल जायेगा चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट