Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुकाबले में काफी पिछड़ी हुई है लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया पर्थ जैसे एडिलेड के मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त प्रदान करना चाहेगी.
ऐसे तो टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2024 का वर्ष शानदार रहा क्योंकि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरी इस वर्ष भारतीय क्रिकेट के 4 दिग्गज खिलाड़ियों की मौत भी हुई. जिससे इंडियन क्रिकेट को उन दिग्गज खिलाड़ियों के निधन से भारी नुकसान भी हुआ.
टीम इंडिया के इन 4 दिग्गजों ने साल 2024 में छोड़ा दुनिया का साथ
अंशुमान गायकवाड़
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज और हेड कोच अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) का निधन साल 2024 में ब्लड कैंसर के कारण हुआ. अंशुमान गायकवाड़ की मौत से इंडियन क्रिकेट को काफी बड़ा सदमा लगा था. अंशुमान गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले है.
नरेश प्रसन्ना
घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नरेश प्रसन्ना (Naresh Prassana) ने भी साल 2024 में दुनिया का साथ छोड़ दिया है. उनकी मौत से सौराष्ट्र क्रिकेट को काफी बड़ा झटका लगा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नरेश प्रसन्ना ने 140 विकेट झटके है.
विजय नायडू
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में उनके दिग्गज ऑलराउंडर में से एक विजय नायडू (Vijay Nayudu) की मौत भी साल 2024 के दौरान ही हुई. नरेश नायडू के करियर की बात करें तो उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 35 झटकने के साथ- साथ 1900 से अधिक रन भी बनाए है.
डेविड जॉनसन
टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल मात्र 2 मुकाबले खेले वाले तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने साल 2024 में ही दुनिया का साथ छोड़ दिया है. डेविड जॉनसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 125 विकेट झटके है.
नोट: इन 4 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की मौत से इस वर्ष इंडियन क्रिकेट को काफी बड़ा झटका लगा है. उनके अलावा कुछ और अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की मौत हुई है. जिनके बारे में हमें अधिक जानकारी प्राप्त न होने के कारण हमने उन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है.