A mountain of sorrows fell on Virender Sehwag, police arrested his brother for this crime

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 17 हजार से अधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के जीवन में बीते कुछ समय से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। हाल ही में उनके और उनकी पत्नी के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थी और अब उनपर एक नई मुसीबत आन पड़ी है।

दरअसल, पुलिस ने उनके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और पुलिस ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भाई को किस जुर्म में गिरफ्तार किया है।

Virender Sehwag के छोटे भाई हुए गिरफ्तार

virender sehwag brother

मालूम हो कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) 4 भाई-बहन हैं। इनकी दो बहनें हैं और दोनों इनसे बड़ी हैं। वहीं जो भाई है वो इनसे छोटा है और उसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई विनोद सहवाग को 7 करोड़ के चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है। विनोद सहवाग को चंडीगढ़ की मनीमाजरा थाना की पुलिस ने अरेस्ट किया है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के छोटे भाई विनोद सहवाग के 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस का मामला बीते कुछ समय में अदालत में चल रहा था और इस मामले में कोर्ट में उनकी पेसी होनी थी। लेकिन वह कोर्ट नहीं गए जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। कोर्ट के उन्हें भगोड़ा घोषित करने के साथ ही चंडीगढ़ की मनीमाजरा थाना की पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और कोर्ट में पेस किया।

जमानत याचिका पर जल्द होगी सुनवाई

हालियां जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के छोटे भाई विनोद सहवाग के वकील ने उनकी जमानत याचिका लगाई है, जिस पर बहुत जल्द सुनवाई की जा सकती है और इसके आधार पर उन्हें बेल मिल सकता है। हालांकि जब तक उनकी जमानत याचिका स्वीकार नहीं की जाती उन्हें वहीं रहना होगा। बताते चलें कि विनोद सहवाग पर यह केस साल 2023 में दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-केएल बाहर नए खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान