A mountain of trouble fell on the fans of Team India, these 6 Indian cricketers will not participate in IPL 2025 due to injury

IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है और आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सभी को उम्मीद है कि इस सीजन लिमिटलेस रोमांच देखने को मिलेगा। लेकिन आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत से पहले ही कई सीनियर चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 के कई मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। तो आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

IPL 2025 से पहले चोटिल हुए ये खिलाड़ी

IPL 2025

मयंक यादव

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव अक्टूबर 2024 से ही इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और अभी भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, जिस वजह से आईपीएल 2025 में उनका खेलते दिख पाना मुश्किल लग रहा है।

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन को भी फिंगर इंजरी हुई है। इसके वजह से उनका भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेलते दिखाई देना काफी मुश्किल है।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह भी इस समय बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और इसके चलते उनका भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेलना पूरी तरह से नामुमकिन है।

आकाश दीप

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते तेज गेंदबाजों में से एक आकाश दीप भी जनवरी 2025 में बैक इंजरी का शिकार हुए थे और इसके चलते वह भी अभी क्रिकेट से दूर है। इस इंजरी के चलते उनका भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

आवेश खान

भारत के युवा तेज गेंदबाजों में से एक आवेश खान भी इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। आवेश को घुटने में चोट लगी है। इस वजह से वह भी अभी आईपीएल में खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।

नीतीश कुमार रेड्डी

भारत के उभरते हुए युवा तेज बॉलिंग राउंडर्स में से एक नीतीश कुमार रेड्डी भी इंग्लैंड के साथ हुई टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे और अभी वह उससे पूरी तरह से उभर नहीं सके हैं। इस वजह से उनका भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में हिस्सा ले पाना कठिन लग रहा है।

यह भी पढ़ें: अगर इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL में नहीं किया प्रदर्शन, तो यही से कर देगा संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल