Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच इस टीम पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, ICC ने छीना ODI क्रिकेट खेलने का दर्जा

ICC

ICC : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच एक ऐसी टीम बार ICC ने गाज गिरा दी है जिसने कभी विश्वकप आयोजित किया था. इस टीम पर BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है. ICC ने इस टीम का ODI क्रिकेट खेलने का दर्जा चीन लिया है. इस टीम पर ICC ने मुसीबतों का पहाड़ गिरा दिया है. आईसीसी ने 2025 से 2029 तक के लिए 16 महिला टीमों को वनडे का दर्जा दिया है लेकिन इस टीम से ICC ने ये दर्जा ले लिया. आइये आपको बताते हैं की आखिर क्यों गयी इस देश की ODI की नागरिकता. क्या है इसके पीछे की वजह.

किस देश से छीना गया दर्जा?

ICC

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बिच एक देश से ICC ने ODI का दर्जा छीन लिया. किसी को उम्मीद नहीं थी की इतनी मज़बूत देश की टीम को ICC ऐसे झटका दे सकता है. दरअसल ICC ने अमेरिका की महिला टीम से ODI मैच खेलने का दर्जा छीन लिया है. बता दें अमेरिका ने पिछले साल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, अब उसकी महिला टीम से वनडे का दर्जा छिन गया है. वहीँ एक नयी टीम को ICC ने दर्जा भी दिया है. ICC ने जिस टीम को दर्जा दिया है उसने हाल ही में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है.

इस टीम को ICC ने किया शामिल

ICC ने 16 टीमों को ODI खेलने का दर्जा दिया है. इस सूचि में जहाँ अमेरिका की टीम को निकल दिया गया वही एक नयी टीम को इस सूचि में शामिल किया गया है. इस बार कुल पांच एसोसिएट टीमों को जगह मिली है, जिसमें UAE का नाम भी शामिल किया गया है. UAE ने हालिया समय में टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीँ अब इस टीम को ODI क्रिकेट खेलने का भी दर्जा मिल गया है. UAE के साथ ही 15 और ऐसे देश हैं जिन्हें ये दर्जा दिया गया है. इनमें से कई देश पहले से ही थीं.

ये भी पढ़ें : होने जा रही बड़ी हलचल, PSL छोड़ ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब में शामिल होने वाला ये दिग्गज ऑलराउंडर

किन देशों को मिला ODI का दर्जा

UAE के साथ थाईलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड जैसी पांच एसोसिएट टीमों को जगह मिली है. बता दें थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने हाल ही में आयोजित महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर में जगह बनाकर अपना वनडे दर्जा सुनिश्चित कर लिया है, जबकि पापुआ न्यू गिनी और नीदरलैंड ने अपनी टी20आई रैंकिंग के आधार पर अपना दर्जा बरकरार रखा है. पापुआ न्यू गिनी टी20 रैंकिंग में 13वें और नीदरलैंड 15वें स्थान पर हैं. थाईलैंड और स्कॉटलैंड इसी रैंकिंग में 11वें और 12वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स लेगी इन 5 खिलाड़ियों पर एक्शन, अगले सीजन शुरू होने से पहले कर देगी बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!