IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सभी टीमों ने इस मुक़ाबले में अबतक अपना पहला मुक़ाबला खेल लिया है. वहीं IPL 2025 के धमाके के बीच मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी आईपीएल की शुरुआत ही क्या हुई थी कि कुछ खिलाड़ियों को लेकर ऐसी खबरे सामने आ गई जो किसी ने सोची भी नहीं थी. सीजन के शुरुआत में ही 5 ऐसे खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जो इस मुक़ाबले में बड़ी भूमिका निभा सकते थे. आईपीएल में बिना एक मैच खेले ही ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से बहार हो गए हैं. अब इस सीजन आपको ये पांच खिलाड़ी मुक़ाबला खेलते हुए नहीं दिखने वाले हैं.
ये पांच खिलाड़ी हुए बाहर
मोहसिन खान

लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान भी आपको आईपीएल में नज़र नहीं आ रहे होंगे. लखनऊ की टीम ने उन्हें 4 करोड़ रूपए में खरीदा था. वहीं अब मोहसिन खान इंजरी के कारन टीम के साथ नहीं आ पाएंगे. लखनऊ की टीम ने उनकी जगह पर टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है.
मयंक यादव
अगला नाम भी लखनऊ के खेमे से ही है. लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव भी लगातार इंजरी से झूझ रहे हैं। मयंक यादव को पहले बैक इंजरी हुई थी वहीं इसके बाद खबर आई की उनको एक और इंजरी हुई है. अब कोच ने साफ़ तौर पर ये कह दिया है कि मयंक आईपीएल के फाइनल हफ्ते में ही नज़र आ सकते हैं.
लिजाद विलियम्स
वहीं अगली मायूस कर देने वाली खबर मुंबई के खेमे से आई है. मुंबई के इस तेज़ गेंदबाज़ को पैर के निचले हिस्से में इंजरी हुई थी, जिसके कारन मुंबई का ये तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गया है. लिजाद विलियम्स की जगह मुंबई ने टीम में कॉर्बिन बॉश को लिया.
उमरान मलिक
आईपीएल में अपनी तेज़ गति से छाए उमरान मालिक को इस साल कोलकाता की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था. लेकिन लगातार इंजरी से झूझ रहे उमरान अब आईपीएल से बहार हो गए हैं. कोलकाता की टीम ने उमरान की जगह टीम में चेतन सकारिया को शामिल किया है.
ब्रायडन कारसे
अगली इंजरी की खबर हैदराबाद के खेमे से है. हैदराबाद की टीम ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर ब्रायडन कारसे को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन ब्रायडन कारसे को पैर के अंगूठे में चोट आई थी. जिसके बाद वो आईपीएल से बहार हो गए. उनकी जगह पर टीम ने वियान मुल्डर को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 की टॉप-4 में पहुंचने वाली टीमों का किया गया ऐलान, CSK को भी मिल गई जगह