Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एडिलेड टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया है। जिसके बाद से भारतीय टीम अब अगले मैच के लिए ज्यादा चौकन्ना हो गई है।

हालांकि इस टेस्ट के बाद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है, जिससे टीम को काफी असर पड़ सकता है। खबर गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर आ रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए टेस्ट के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम से बाहर हो सकते  हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

BGT के बचे हुए टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन इसी बीच मोहम्मद सिराज को लेकर खबरों का बाजार गर्मा गया है। बता दें खबर आ रही है कि सिराज बॉर्डर गास्तकर के बचे हुए 3 मैच से बाहर हो सकते हैं जिसका टीम पर बहुत असर पड़ेगा। ऐसी खबर आ रही है कि वह दूसरे के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण होने की संभावना है।

ये खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

अगर मोहम्मद सिराज टीम से बाहर जाते हैं तो सवाल है कि टीम में उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगा। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो टीम में सिराज का बेस्ट रिप्लेसमेंट आकाश दीप हो सकते हैं। बता दें अभी तक आकाश को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। अगर ऐसी कोई भी स्थिती होती है तो आकाश दीप की प्लेइंग में सीधी एंट्री होगी। आकाश ने अभी तक टीम के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए हैं।

 क्या चोटिल हैं सिराज

बता दें एडिलेड टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज एक समय पर दर्द में दिखे थे। जिसके बाद से यह अफवाहें शुरु हुई हैं। दरअसल एडिलेड टेस्ट अपने पूरे रोमांच पर था। ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ले रहे थे तभी हेड ने हर्षित की गेंद पर शॉट खेला जिसे रोकने के लिए सिराज ने स्लाइड मारा और उनका पैर मुड़ गया। जिसके बाद वह ग्राउंड पर ही लेट गए। हालांकि उसके बाद वह पूरी तरह ठीक हैं और उन्होंने ही ट्रेविस हेड को बोल्ड भी किया था।

यह भी पढ़ें: हर्षित-रोहित-अश्विन की छुट्टी, ब्रिसबेन टेस्ट में 3 बदलाव के साथ उतर सकती टीम इंडिया, ये 11 नाम आए सामने!