A mountain of troubles fell on Akshar Patel, due to this big reason Rohit Sharma dropped out of Chennai test match.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में इस सीरीज में खेलने उतरगी और जीत हासिल करना चाहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी बीसीसीआई ने केवल पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान की है।

पहले टेस्ट मैच के लिए युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है। वहीं, खबर आ रही है कि, पहले टेस्ट मैच में अब इस वजह से ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma इस वजह से कर सकते हैं बाहर

अक्षर पटेल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस बड़ी वजह के चलते चेन्नई टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने किया बाहर 1

बता दें कि, पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बड़ा फैसला ले सकते हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेज और कुलदीप यादव खेल सकते हैं।

जबकि इसके अलावा टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम माना जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है। जिसके चलते उन्हें बड़ा झटका लग सकता है।

कुलदीप यादव साबित हो सकते हैं X फैक्टर

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन पिछले 2 सालों से तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन रहा है। जिसके चलते अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज में मौका मिला है। जबकि अब चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में भी जगह मिल सकती है। क्योंकि, कुलदीप यादव हमेशा से इंडिया के लिए X फैक्टर साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को ही मौका देना चाहेंगे। कुलदीप यादव अबतक 12 टेस्ट मैचों में ही 53 विकेट झटके चुकें हैं। जिसके चलते अक्षर पटेल को शानदार फॉर्म के चलते भी पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है।

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, गिल-बुमराह-सूर्या बाहर, तो हार्दिक फिर बने कप्तान