कोच गंभीर पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, दलीप ट्रॉफी में 6 भारतीय खिलाड़ी हो गए चोटिल, सभी बांग्लादेश सीरीज से हुए बाहर 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इससे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी लगभग 40 दिनों के ब्रेक पर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी खेलने के लिए खिलाड़ियों को शामिल किया था.

हालाँकि, बांग्लादेश दौरे से पहले ही भारत के 6 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिससे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी के नाम भी शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश और भारत के बीच इसी महीने खेली जाएगी सीरीज

कोच गंभीर पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, दलीप ट्रॉफी में 6 भारतीय खिलाड़ी हो गए चोटिल, सभी बांग्लादेश सीरीज से हुए बाहर 2

दरअसल, बांग्लादेश की टीम इसी महीने टीम इंडिया का दौरा करने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहले दो मैचों के टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 19 सितम्बर से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसे में इस श्रंखला की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो कि गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए भी चिंता का विषय है. दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत गुरुवार यानी 5 सितम्बर से होगी और इससे पहले ही कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

यह 6 खिलाड़ी चल रहे हैं चोटिल

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के एक या दो नहीं बल्कि कुल 6 खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं और इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आता है.

Advertisment
Advertisment

सूर्या को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और वे अब तक फिट नहीं हुए हैं. इसके अलावा क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा भी दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं.

तो वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मयंक यादव काफी पहले से ही चोटिल हैं. ऐसे में इतने खिलाड़ियों का एक साथ चोटिल रहना हेड कोच गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए चिंताजनक है.

बांग्लादेश सीरीज से सभी हो सकते हैं बाहर

ये सभी 6 खिलाड़ी पूरी तरह से कब तक फिट होंगे इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अभी तक की रिपोर्ट की मानें तो ईशान दलीप ट्रॉफी के सिर्फ पहले मैच से बहार हुए हैं लेकिन वे कब तक फिट होंगे ये आने वाले समय में फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख से होने वाले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! 30 से कम उम्र के 7 खिलाड़ी शामिल