CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के संस्करण में अब तक 6 मुकाबले में हार का सामना किया है. सीजन के पहले 8 मुकाबले में से टीम ने केवल 2 ही मुकाबले में जीत अर्जित की. जिस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर खबर आ रही है कि टीम पर बीच सीजन में मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है क्योंकि टीम का दिग्गज विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर लौट गया है.
डिवॉन कॉनवे लौटे अपने देश
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल 2025 के संस्करण को बीच में छोड़कर न्यूजीलैंड लौट गए है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI VS CSK) के बीच हुए मुकाबले के दौरान उनके पिता की मौत हो गई है.
Conway father is passed away, that’s why CSK player wear black belt to give him homage.
RIP#IPL25 #MIvsCSK pic.twitter.com/FByiyOi0bE— Surbhi (@Surbhi_ru) April 20, 2025
CSK को कॉनवे के जाने से लगा तगड़ा झटका
डिवॉन कॉनवे (Devon Conway) जैसे दिग्गज बल्लेबाज के टीम स्क्वॉड से बाहर जाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के पास बतौर टॉप ऑर्डर अनुभवी बैटर के रूप में केवल रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का ही नाम मौजूद है. जिस कारण से अब कॉनवे की जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को युवा भारतीय बल्लेबाज़ो के साथ उतरना होगा.
एक हार और औपचारिक रूप से बाहर हो जाएगी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबले में से केवल 2 में ही जीत अर्जित की है. ऐसे में अब अगर चेन्नई सुपर किंग्स आने वाले मुकाबले में एक और मुकाबले में हार जाती है तो वहां से CSK के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़े: कोहली या सचिन? कौन हैं ऑल टाइम बेस्ट ODI बल्लेबाज, Virender Sehwag ने बताया नाम