A mountain of troubles fell on Hardik Pandya's head, BCCI lovingly gave him a strong shock of 440 volts.

Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या): टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ एक बार फिर से छल कर दिया गया है। पहले उनको टी20 वर्ल्ड कप के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें कप्तानी नहीं दी गई थी और अब एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने कुछ ही समय में लगातार दूसरी बार हार्दिक पांड्या को दूसरा झटका दिया है।

Hardik Pandya को नहीं बनाया गया उपकप्तान 

हार्दिक पांड्या के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, BCCI ने प्यार-प्यार से ही दे दिया 440 वोल्ट वाला जोर का झटका  1

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। अक्षर का प्रदर्शन हार्दिक से अच्छा नहीं है फिर भी उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।

इस सीरीज से ही अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। अक्षर ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जल्दी विकेट गिर जाने के बाद विराट के साथ संभल कर बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताऊ साझेदारी की थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया के सालों के बाद आईसीसी खिताब जीतने में सफल हुई थी। हालांकि हार्दिक लगातार पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उन्हें उपकप्तानी नहीं दी है है।

इस सीरीज में टीम इंडिया के रेगुलर उपकप्तान शुभमन गिल को आराम दिया गया है। गिल को पहले भी होम सीजन को देखते हुए टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ब्रेक दिया गया है।

कब होने हैं मैच

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा और आखिरी मैच 3 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी और अब बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के लिए भारत की टीम–

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Also Read: विजय हजारे में तूफानी प्रदर्शन कर रहे इन 2 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे सकते कोच गंभीर