Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए बीते 9 महीनों से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. ईशान किशन ने हाल ही में लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया है. घरेलू क्रिकेट में कमबैक करने के साथ- साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक अपनी टीम के लिए 2 शतकीय पारी खेल दी है.

जिसके बाद कुछ क्रिकेट समर्थकों को उम्मीद थी कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि ईशान किशन को 2 शतक बनाने के बावजूद बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम स्क्वॉड से बाहर ही रखा जाएगा.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में कमबैक करते हुए लगाया तूफानी शतक

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी 2024 के संस्करण में इंडिया सी के लिए मुकाबला खेल रहे है. इंडिया सी के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने 126 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली. ईशान किशन की इस पारी के चलते ही इंडिया सी की टीम ने अब तक अपनी पहली पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ईशान किशन के इसी तूफानी शतक के कारण ऐसा माना जा रहा था कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के में शामिल कर सकते है.

ईशान किशन ने बुची बाबू में भी खेली थी शतकीय पारी

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दलीप ट्रॉफी में खेलने से पहले तमिलनाडु में हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की टीम से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. ईशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 109 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली थी. ईशान किशन के इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने पहले इंडिया डी के टीम स्क्वॉड में शामिल किया था.

इस कारण से कानपुर टेस्ट में नहीं चुने जाएंगे ईशान

ईशान किशन (Ishan Kishan) अगर दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में भी अपने बल्ले से शतकीय पारी खेलते है तो उसके बावजूद भी ईशान किशन को कानपुर के मैदान पर होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

Advertisment
Advertisment

ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करने का मौका दिया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में निरंतर खेलने का मौका देना चाहती है.

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W….. बांग्लादेश के खिलाफ चहल करेंगे डेब्यू, काउंटी के एक ही मैच में 9 विकेट लेकर अचानक चमकी किस्मत