मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj): टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के ऊपर लगातार मुसीबतें आ रही है। उनकी पहले तो ख़राब फॉर्म जारी है लेकिन अब उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनको बड़ा झटका लगने वाला है। टीम मैनजमेंट पहले टेस्ट में मिली हार के बाद उनको टीम से बाहर किया जा सकता है।
Mohammad Siraj को टीम से ड्राप किया जा सकता है

ख़बरों
के मुताबिक, मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। सिराज की जगह पर उन्ही की आईपीएल टीम के खिलाडी मौका दिया जा सकता है। सिराज के स्थान पर आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है। सिराज लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उनको टीम से ड्राप किया जा सकता है।
आपको बता दें, कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर पर आल आउट हो गयी थी। टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ही सिमट गयी थी। हालाँकि टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत के 99 रनों की बदौलत कमबैक किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने आसानी से ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।
आकाशदीप को मिल सकता है मौका
आकाशदीप ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इस मैच में सिर्फ दो ही तेज गेंदबाज खेल रहे थे जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब बदलाव करने के मन में है। अब टीम मैनेजमेंट सिराज को हटाकर आकाशदीप को खिला सकती है।
आपको बता दें, कि आकाशदीप को टीम इंडिया के लिए जितने भी मौके मिले है उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। सिराज की ख़राब फॉर्म आकाशदीप के लिए वरदान साबित हो सकती है जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। आकाशदीप अपनी तेज रप्तार गेंदों से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशां कर सकते है बल्कि उनके विकेट झटक कर भारत के लिए विकेट ले सकते है।
ख़राब रहा है सिराज का प्रदर्शन
अगर सिराज के इस साल के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 16 परियों में 19 विकेट ही लिए है। जिसमें एक पारी में ही 6 विकेट भी शामिल है। यहीं नहीं सिराज का इस साल घर में प्रदर्शन और भी ख़राब है और उन्होंने घर में 10 परियों में 45.50 ली औसत से मात्र 8 विकेट लिए है।
Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारते ही अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित! रातोंरात 3 खिलाड़ियों की एंट्री