पाकिस्तान क्रिकेट: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही लचर रहा था। जिसके चलते टीम सुपर 8 में भी जगह नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही यूनाइटेड स्टैट्स ऑफ़ अमेरिका ने ग्रुप स्टेज में हराया था।
जिसके बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हुई थी। वहीं, अब पाकिस्तान 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि,एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है और पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ अब इस देश से क्रिकेट खेल रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट को मिला बड़ा धोखा!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही खतरनाक तेज गेंदबाजों के लिए जानी गई है। अभी भी पाकिस्तान टीम में कई खतरनाक तेज गेंदबाज शामिल है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लापहरवाही के चलते टीम को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। क्योंकि, पाकिस्तान टीम का एक होनहार तेज गेंदबाज अब जापान की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेल रहा है।
जिसके चलते टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं 24 वर्षीय तेज गेंदबाज मियां मुनीब सिद्दीकी की। यह खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल का है। लेकिन जब पाकिस्तान टीम में मौका नहीं मिला तो इसने जापान की तरफ से खेलने का फैसला किया।
मियां मुनीब सिद्दीकी का क्रिकेट करियर
बात करें अगर, 24 वर्षीय खिलाड़ी मियां मुनीब सिद्दीकी के इंटरनेशनल क्रिकेट की तो इस तेज गेंदबाज ने जापान की तरफ से साल साल 2023 में डेब्यू किया। अबतक मियां मुनीब सिद्दीकी ने कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें हैं।
जिसमें उनके नाम 11 की औसत और 4 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान 2 पारियों में 145 की स्ट्राइक रेट से 29 रन भी बनाए हैं। मियां मुनीब सिद्दीकी अब जापान की तरफ से ही आगे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
21 अगस्त से खेली जानी है सीरीज
बात करें अगर, पाकिस्तान टीम की तो 21 अगस्त से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे। जबकि टीम का उपकप्तान सऊद शकील को बनाया गया है। पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की वापसी हुई है। जो की टीम से चोट के चलते बाहर चल रहे थे।