Rajat Patidar: सोमवार की शाम को आईपीएल के 18वें सीजन का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी ने एमआई को 12 रन से मात दे दी।
एमआई ने आरसीबी को काफी अच्छी टक्कर दी हालांकि पाटीदार की आरसीबी ने एमआई से मैच छीन कर अपने पाले में कर लिया। भले ही आरसीबी (RCB) ने मैच को जीत लिया हो लेकिन उसके बाद भी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को बड़ा झटका लगा है।
Rajat Patidar पर लगा जुर्माना
बता दें कल के मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला खूब चला। उन्होंने इस मैच एमआई (MI) के खिलाफ मैच में 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके बाद पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पाटीदार के अलावा विराट कोहली ने भी 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लेकिन इसके बाद पाटीदार पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख का जुर्माना भी लग गया है। आईपीएल की आचार संहिता के स्लो ओवर रेट के अनुछेच्द 2.2 के अनुसार कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगा है।
IPL 2025 में Rajat Patidar का प्रदर्शन
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस सीजन काफी आक्रामक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें पाटीदार ने 40.25 की औसत से 161 रन बनाए हैं। उन्होंने कल के मैच में टीम के एक अहम अर्धशतकीय पारी भी खेली। जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 64 रन बनाए बनाए, इसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। बता दें पाटीदार के बल्ले से चेपॉक में सीएसके के खिलाफ भी अर्धशतक आया था।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आरसीबी
आरसीबी इस सीजन अपने नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ मैदान पर उतरी है। जिसकी कप्तानी में टीम आक्रामक फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीत और 6 अंक के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। यदि टीम इस प्रकार से फॉर्म में रही तो आरसीबी का आगे सफर का आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: हर आईपीएल चमकता था ये खिलाड़ी, लेकिन इस सीजन CSK में जाकर हो गया बुरी तरह फ्लॉप