A mountain of troubles fell on Riyan Parag, despite good performance he was out of Africa T20 series, this player replaced

रियान पराग (Riyan Parag): 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

जिसके चलते शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रियान पराग की जगह एक स्टार खिलाड़ी को जगह मिल सकती है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग (Riyan Parag) का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Riyan Parag को नहीं मिल सकती है जगह

रियान पराग पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस 1

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, रियान पराग को भले ही भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकती है। जिसके चलते रियान पराग को काफी बड़ा झटका लग सकता है। रियान पराग ने बांग्लादेश के खिलाफ पुरे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया था। लेकिन अब उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिल सकता है। जिसके चलते प्लेइंग 11 में रियान पराग की जगह अब ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है।

ऐसा इस लिए है क्योंकि, संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया है। जिसके चलते अब मजबूरन रियान पराग को ही बाहर किया जा सकता है। ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। इसके चलते पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है।

साल की आखिरी टी20 सीरीज होगी

भारतीय टीम ने जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 इतिहास रचा था और वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। क्योंकि, टीम इंडिया ने लगातार 2 टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करके जीती है। वहीं, साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज साल 2024 का आखिरी टी20 सीरीज होगा।

Also Read: अभिषेक शर्मा-बिश्नोई बाहर, जायसवाल-कुलदीप की वापसी, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल