चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं जा रहा है. उन्होंने पहले ख़राब फॉर्म की वजह से टेस्ट क्रिकेट में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में खेलने से अपना नाम वापस ले लिया था. अब आगे वाला समय भी रोहित के लिए अच्छा जाता हुआ नहीं दिख रहा है.
टीम इंडिया को फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलनी है लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी चोटिल चल रहे है जिसके कारण टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का चांस कम होता जा रहा है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी से चोट के चलते बाहर हो सकते है.
चोट के चलते मिस कर सकते हैं Champions Trophy
जसप्रीत बुमराह- टीम इंडिया की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए पांचवे मैच के दूसरे दिन चोट के चलते बाहर चले गए थे जिसके बाद उनके स्कैन्स कराये गए थे. हालाँकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. उसके बाद वो टेस्ट मैच में सिर्फ बल्लेबाजी करने आये थे जबकि उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. अब वो एनसीए जायेंगे जहाँ उनकी चोट के बारे में जाँच की जाएगी जिसकी वजह से वो अब चैंपियंस ट्रॉफी बाहर हो सकते है.
रियान पराग- रियान पराग स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर है, उन्होंने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तब से ही वो अच्छी फॉर्म में थे लेकिन उसके बाद भी वो चोटिल हो गए थे और वो भी एनसीए में रिहैब कर रहे है जिसकी वजह से वो अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में खेलते हुए नहीं दिख सकते है.
मयंक यादव- अपनी तेज गेंदबाजी से तबाही मचाने वाले मयंक यादव का भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो सकता है. मयंक यादव ने अपनी रफ़्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को डरा डराकर आउट किया था. लेकिन उस सीरीज के बाद से ही वो चोटिल चल रहे है और उनको फिट होने में समय लग सकता है जिसकी वजह से वो अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में शामिल नहीं हो सकते है.
कुलदीप यादव- टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव न्यूज़ीलैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे उसके बाद से वो एनसीए में रिहाब कर रहे है लेकिन उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो सकता है. वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए है.