संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस समय बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। क्योंकि, पिछली 2 टी20 सीरीज में सैमसन ने 3 शतक जड़ दिए हैं। जिसके चलते अब 22 जनवरी से खेले जाने वाले इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिलना तय है।
हालांकि, इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले सैमसन को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, सैमसन को टीम से बाहर कर दिया है और उनसे अब टीम की कप्तानी भी छीन ली गई है। जिसके चलते संजू सैमसन के ऊपर इंटरनेशनल टीम से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
Sanju Samson हुए टीम से बाहर
बता दें कि, टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और इसके अलावा भारतीय घरेलु क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसमें सभी टीमों के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है और उन्हें उनकी टीम केरल में जगह नहीं मिली है।
जबकि इसके अलावा सैमसन से टीम की कप्तानी भी छीन ली गई है और टीम का कप्तान सलमान निजार को कप्तान बनाया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में सैमसन को एक बड़े कारण से टीम से बाहर किया गया है।
इस कारण के चलते हुए टीम से बाहर
आपको बता दें कि, संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में इस लिए नहीं चुना गया है क्योंकि, केरल क्रिकेट बोर्ड ने विजय हजारे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास के लिए कैंप लगाया था। लेकिन सैमसन ने इस कैंप में भाग नहीं लिया।
जिसके चलते उन्हें बोर्ड ने टीम से बाहर किया और कप्तानी भी छीन ली। विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन का प्रदर्शन केरल टीम की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा रहा है। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अबतक 2 मैच खेली है टीम को एक मुकाबले में हार मिली है। जबकि दूसरे मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आया।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरला टीम का स्क्वाड
सलमान निज़ार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, अहमद इमरान, जलज सक्सेना, आदित्य आनंद सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बसिल थम्पी, बसिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन एनएम, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।
Also Read: गौतम गंभीर को कोच बनाने से टीम इंडिया को हुए ये 3 बड़े नुकसान, BCCI को जल्द सुधारनी चाहिए अपनी गलती