श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 2 अगस्त से होगी और इसका पहला मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर पहले मुकाबले से पहले ही मुसीबतों का पहाड़ टूटा है.
बता दें कि अय्यर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विवाद के बाद पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं लेकिन उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. श्रेयस श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं.
Shreyas Iyer वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्हें वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. हालाँकि, उन्हें इस श्रृंखला में बेंच पर बैठना पड़ सकता है और अय्यर को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है.
श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. दरअसल, अय्यर के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है और वे प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नाजर आ सकते हैं, जबकि नंबर 4 पर ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे हैं Shreyas Iyer
बता दें कि इसी की साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और इस श्रृंखला के पहले दो मैचों के बाद श्रेयस (Shreyas Iyer) को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद BCCI ने उन्हें घरेलू मैच में खेलने के लिए कहा था.
हालाँकि, अय्यर ने बोर्ड की बात नहीं मानी और इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें अब तक केंद्रीय अनुबंध में अब तक वापस शामिल नहीं किया गया है.
Shreyas Iyer का वनडे करियर
अगर श्रेयस अय्यर के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 29 वर्षीय ने अब तक भारत के लिए कुल 59 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 50 की औसत से 2383 रन बनाए हैं.
अय्यर पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए महत्तवपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और अपने वनडे करियर में उन्होंने 5 शतक के साथ-साथ 18 अर्धशतक लगाए हैं.