South Africa: टीम इंडिया (Team India) को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में रमनदीप, विजयकुमार और यश दयाल (Yash Dayal) को पहली बार टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका मिला है लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज शुरू होने से चंद दिनों पहले ही कप्तान सूर्या को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के 3 टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी अचानक से चोटिल हो गए है.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल है ये 3 खिलाड़ी
रियान पराग
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टी20 फॉर्मेट और वनडे क्रिकेट में निरंतर खेलने वाले रियान पराग को लेकर भी सेलेक्शन कमेटी ने अपडेट दिया था कि वो इस समय अपने राइट शोल्डर में हुई किसी प्रकार की इंजरी से रिकवर हो रहे है. जिस कारण से रियान पराग (Riyan Parag) का नाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में मौजूद नहीं है.
शिवम दुबे
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर शिवम दुबे बांग्लादेश टी20 सीरीज से भी अपनी बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे और अब जब सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया है तो उसमें भी शिवम दुबे (Shivam Dube) का नाम शामिल नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवम दुबे अभी भी अपनी इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए है.
मयंक यादव
टीम इंडिया (Team India) के लिए बांग्लादेश टी20 सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर रिपोर्ट्स थी तो टीम मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी मौका देने पर विचार कर रही थी. इसी बीच जब सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया तो उसमें मयंक यादव को लेकर अपडेट दिया गया है कई वो इस समय बेंगलुरु में मौजूद है और अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे है.