Posted inक्रिकेट न्यूज़

टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज़, अश्विन के “डुप्लिकेट” को मिला बड़ा मौका

टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज़, अश्विन के “डुप्लिकेट” को मिला बड़ा मौका 1

टीम इंडिया (Team India): वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत भारत को इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है.

यही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट को मौका दिया है. बता दें कि BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team Indnia) का ऐलान किया है.

अश्विन के डुप्लीकेट को मिला मौका

टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज़, अश्विन के “डुप्लिकेट” को मिला बड़ा मौका 2

दरअसल, 19 सितम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले चेन्नई में टीम इंडिया (Team India) का कैंप लगेगा और सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिखाई देंगे. इस कैंप की शुरुआत 12 सितम्बर से होगी, जो 5 दिनों तक चलेगा और उसके बाद सभी खिलाड़ी मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

इसी कैंप में भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए हिमांशु सिंह को टीम के साथ जोड़ा गया है. हिमांशु का गेंदबाजी एक्शन अश्विन की तरह है और इसी वजह से उन्हें मौका दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर उनसे काफी प्रभावित हुए थे और इसी वजह से कैंप के साथ जोड़ा गया है.

Team India का तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पर टीम इंडिया का युवा तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. बता दें कि भारत के युवा पेसर तुषार देशपांडे के घुटने में चोट लगी है और वे मौजूदा समय में चोटिल हैं.

तुषार ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में भी मौका दिया गया था. 5 मैचों की उस टी-20 सीरीज में उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था.

एक्शन में देखेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयानक कार दुर्घटना के बाद से अब तक टीम इंडिया के लिए कोई भी टेस्ट मैच खेले हैं. हालाँकि, अब 19 सितम्बर को वे बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में दिखाई देंगे।

तो वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल हुई टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन अब वे भी इस श्रृंखला में वापसी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे विराट कोहली, इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ नीता अंबानी ट्रेड करने को हुई राजी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!