क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों खबरों का बाजार काफी गरम है। आय दिन किसी न किसी खिलाड़ी को लेकर कुछ न कुछ खबर आ रही है और इसी कड़ी में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। यह खबर रेप केस के आरोपी क्रिकेटर से जुड़ी हुई है। दरअसल, यह खबर जिस खिलाड़ी से जुड़ी हुई है वह कोई आम खिलाड़ी नहीं बल्कि दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में शुमार है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
इस खिलाड़ी पर टुटा मुसीबतों का पहाड़
दरअसल, रेप केस के जिस आरोपी खिलाड़ी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) हैं। मालूम हो कि संदीप पर कुछ साल पहले रेप का आरोप लगा था और उसके चलते क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने उन्हें बैन कर दिया था।
हालांकि बीते साल कोर्ट ने उन्हें रेप के आरोप से बरी कर दिया था और 8 साल की सजा को हटा दिया था। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने भी उनपर से बैन हटा दिया था। लेकिन अब अचानक उनपर फिर से बैन लगा दिया गया है।
संदीप लामिछाने पर फिर लगा बैन
मालूम हो कि संदीप लामिछाने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने एक मैच के लिए बैन लगाया है। उनपर यह बैन आचार संहिता का उल्लंघन करने के वजह से लगाया गया है और उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। दरअसल, उन्होंने नेपाल में एक डोमेस्टिक मैच में अंपायर के फैसले के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था और इसी के चलते उनपर यह बैन लगाया गया है।
धारा 2.7 का उल्लंघन करने के आरोप में लगा है बैन
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने संदीप लामिछाने पर CAN की आचार संहिता की धारा 2.7 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और इसी के उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। इसके साथ ही साथ उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। उन्हें मैच रेफरी और तकनीकी समिति के फैसले के आधार पर दंडित किया गया है। बताते चलें कि उन्होंने 11 जनवरी को अपने अंतिम मैच में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बागमती प्रांत की ओर से खेलते हुए दोनों पारियों में 4/65 & 2/46 कुछ ऐसा प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: भरी जवानी में आई इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास लेने की नौबत, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी नहीं हुआ चयन