बांग्लादेश: भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है और इसी बीच एक खिलाड़ी पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है.
दरअसल, किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा मुश्किल होता है, जब उसके ऊपर बैन लगता है. अब ऐसे में ही एक मामला सामने आया है, जब एक खिलाड़ी को 20 सालों के लिए बैन कर दिया गया है. अब उसका पूरा करियर लगभग समाप्त हो गया है.
इस खिलाड़ी पर लगा 20 सालों का प्रतिबन्ध
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई भारत का नहीं बल्कि श्रीलंका के एक पूर्व खिलाड़ी दुलिप समरवीरा (Dulip Samaraweera) हैं. समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग की भूमिका निभा रहे थे और इसी बीच उनके ऊपर 20 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.
अब वे ऑस्ट्रेलिया में 20 सालों तक कोचिंग नहीं कर सकते हैं और तब तक उनकी उम्र 72 वर्ष की हो चुकी होगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनका कोचिंग करियर लगभग समाप्त हो चुका है और अब वे ऑस्ट्रेलिया में किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते हैं.
महिला खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार का लगा आरोप
दरअसल, दुलिप समरवीरा पिछले 16 सालों से विक्टोरिया क्रिकेट के साथ जुड़े हुए थे और इसी साल मई में अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके अलावा उन्होंने वूमेन बिग बैश लीग में भी मेलबर्न स्टार्स के साथ असिस्टेंट कोच पद पर अपनी सेवाएं दी हैं.
इसी दौरान एक महिला खिलाड़ी ने उनके ऊपर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए एक कमेटी बनाई और इसकी रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाया गया. इसी के साथ दुलिप समरवीरा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 सालों के बैन कर दिया है.
कौन हैं दुलीप समरवीरा?
बता दें कि दुलीप समरवीरा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे और टेस्ट मैच में भी खेला है. इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन कुक खास नहीं रहा है और 15 की औसत से 211 रन बनाये हैं.
इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैच में 91 रन बनाए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और समरवीरा ने 136 मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 7210 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं.